Wednesday, December 31, 2025

              स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर-19 एशिया कप… भारत ने मलेशिया को 315 रन से हराया, अभिज्ञान कुंडू ने 16 चौके- 9 छक्के की बदौलत नाबाद दोहरा शतक लगाया, 408 रन के जवाब में 93 रन पर ऑलआउट हुई मलेशिया टीम

              स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर-19एशिया कप में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 315 रन से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत 7 विकेट पर 408 रन बनाए। जवाब में मलेशिया की टीम 93 रन पर ऑलआउट हो गई। यह मैच दुबई के द सेवेंस स्टेडियम में खेला गया।

              भारत की ओर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे अभिज्ञान कुंडू ने तीन विकेट गिरने के बाद वेदांत त्रिवेदी के साथ 209 रन की अहम साझेदारी की। कुंडू ने 125 गेंदों पर नाबाद 209 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

              मलेशिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

              मलेशिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

              वेदांत-वैभव के अर्धशतक

              कुंडू की पारी की मदद से भारतीय अंडर-19 टीम ने 7 विकेट पर 408 रन बनाए। उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 106 बॉल पर 90 और वैभव सूर्यवंशी ने 26 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। मलेशिया के लिए मुहम्मद अकरम ने 89 रन देकर 5 विकेट लिए।

              यूथ वनडे में नहीं गिना जाएगा रिकॉर्ड

              कुंडू के रन और शतक यूथ वनडे मैच के रिकॉर्ड में नहीं जुड़ेंगे। मलेशिया ICC के फुल मेंबर में शामिल नहीं है और इसी वजह से इस मैच को अंडर-19 इंटरनेशनल मैच का दर्जा प्राप्त नहीं है। मलेशिया के खिलाफ ही पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने 177 रन बनाए थे। वह रन भी यूथ वनडे के रिकॉर्ड में नहीं गिना जा रहा है। बांग्लादेश के सौम्य सरकार ने भी 2012 एशिया कप में कतर के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। वह रिकॉर्ड भी यूथ वनडे में नहीं गिना जाता।

              भारत ने पहले दोनों मैच जीते

              भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में UAE को 234 रन से हराया था। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन की पारी खेली थी। वहीं टीम ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 90 रन से माद दी।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories