Sunday, April 27, 2025
Homeखेलकूदस्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में 5वें नंबर पर...

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में 5वें नंबर पर पहुंचे, शुभमन गिल पहले, रोहित शर्मा तीसरे पर कायम

स्पोर्ट्स डेस्क: ICC ने बुधवार को अपनी वीकली रैंकिंग अपडेट की। भारत के विराट कोहली बैटर्स रैंकिंग में नंबर-5 पर पहुंच गए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शतक लगाया था। बैटर्स रैंकिंग में शुभमन गिल पहले और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

बॉलर्स रैंकिंग में कुलदीप यादव नंबर-3 पर मौजूद हैं। श्रीलंका के महीश तीक्षणा टॉप पर हैं। ऑलराउंडर्स में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर हैं, वहीं भारत के रवींद्र जडेजा 9वें नंबर पर हैं।

कोहली को एक स्थान का फायदा

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाई। इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। वे 743 पॉइंट्स लेकर छठे से पांचवें नंबर पर पहुंच गए। पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे और साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासन चौथे नंबर पर हैं। टॉप-10 में भारत के श्रेयस अय्यर 9वें नंबर पर मौजूद हैं। केएल राहुल 2 स्थान के फायदे के साथ नंबर-15 पर पहुंच गए।

शमी को बॉलर्स रैंकिंग में फायदा

ICC की वनडे बॉलर्स रैंकिंग में भारत के मोहम्मद शमी को 1 स्थान का फायदा हुआ। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। वे 599 पॉइंट्स के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए। मोहम्मद सिराज 12वें और रवींद्र जडेजा 13वें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे और भारत के कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर हैं।

ऑलराउंडर्स में ब्रेसवेल को 26 स्थान का फायदा

ICC की वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को 26 स्थान का फायदा हुआ। वे 200 पॉइंट्स लेकर 11वें नंबर पर पहुंच गए। टॉप-10 में भारत के इकलौते प्लेयर रवींद्र जडेजा 9वें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर हैं।

टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर

वनडे टीम रैंकिंग में भारत पहले नंबर पर बरकरार है। टीम के 120 पॉइंट्स हैं। 110 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के छठे ही दिन टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी मेजबान पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। उनके 106 पॉइंट्स हैं।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular