कोलंबो: श्रीलंका में चक्रवात दितवाह से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अब तक 627 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं।
चक्रवात के कारण लगातार बारिश, बाढ़ और भूस्खलनों ने कई इलाकों को तबाह कर दिया है। देश के डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर (DMC) के अनुसार, सभी 25 जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है और लाखों लोग संकट का सामना कर रहे हैं। कई नदियों का जलस्तर ऐतिहासिक स्तर तक बढ़ गया है, जिससे कई कस्बे पूरी तरह डूब गए हैं।
बचाव टीमें प्रभावित इलाकों में लगातार तलाश और राहत कार्य में जुटी हुई हैं, जबकि सरकार ने घरों के नुकसान का आकलन शुरू करने की तैयारी कर ली है।
इस बीच, भारत भी ऑपरेशन ‘सागर बंधु’ के तहत श्रीलंका की सहायता कर रहा है। भारतीय सेना की मेडिकल टीम और फील्ड हॉस्पिटल लगातार प्रभावित लोगों का इलाज कर रहे हैं और जरूरी सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

(Bureau Chief, Korba)




