Saturday, May 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़Share Market Today : सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 80,242 पर बंद, निफ्टी में...

Share Market Today : सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 80,242 पर बंद, निफ्टी में भी 2 अंक की गिरावट रही

मुंबई: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी 30 अप्रैल को शेयर बाजार में मामूली गिरावट रही। सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 80,242 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 2 अंक की गिरावट रही, ये 24,334 बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट रही। आज फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5% से ज्यादा गिरे हैं।

ग्लोबल मार्केट में मिला जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का 205 अंक (0.57%) चढ़कर 35,902 पर बंद हुआ। कोरिया के कोस्पी में गिरावट है, ये 8 अंक(0.34%) नीचे 2,556 पर बंद हुआ।
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 7 अंक (0.23%) गिरकर 3,279 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 111 अंक (0.51%) चढ़कर 22,119 पर बंद हुआ।
  • 29 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 300 अंक (0.75%) चढ़कर 40,527 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 95 अंक (0.55%) की तेजी रही जबकि, S&P 500 इंडेक्स 32 अंक (0.58%) चढ़कर बंद हुआ।
  • भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी जारी है। इसने कल यानी 29 अप्रैल को 2,385.61 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू निवेशकों ने भी 1,369.19 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

इंडियन ऑयल का मुनाफा 153% बढ़कर ₹7,265 करोड़ हुआ

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 2,18,899 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के 1.19% कम है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 2,21,533 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

कुल कमाई में से सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 7,265 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के मुकाबले यह 153% ज्यादा है। वहीं, सालाना आधार (2024 के जनवरी-मार्च) पर 50.17% बढ़ा है।

कल बाजार में रही थी तेजी

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी कल (29 अप्रैल) को शेयर बाजार फ्लैट कारोबार रहा। सेंसेक्स 70 अंक चढ़कर 80,288 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 7 अंक की तेजी रही, ये 24,336 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी रही। रिलायंस और टेक महिंद्रा के शेयर में 2.2% से ज्यादा की तेजी रही। अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और सनफार्मा के शेयर 2.3% से ज्यादा गिरकर बंद हुए।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा में 1.06%, मेटल में 0.95% और मीडिया में 0.79% रही। IT में 1.23% की तेजी रही।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular