मुंबई: अगर आप शेयरों में या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आज के बाजार की चाल आपको निराश कर सकती है। बिहार में NDA की जीत के बाद मार्केट में तेजी का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन यह तेज गिरावट के बाद मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।
शुक्रवार 14 नवंबर को सेंसेक्स 84 अंक चढ़कर 84,562 पर, जबकि निफ्टी 31 अंक ऊपर 25,910 पर क्लोज हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स करीब 450 अंक गिरकर 84,029 पर आ गया था। वहीं निफ्टी भी 139 अंक गिरकर 25910 पर आ गया था।
हालांकि, ये छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव मौके भी लाते हैं। यहां केवल, 2 मिनट में आसान भाषा में समझते हैं, बाजार में उतार चढ़ाव क्यों रहा और आपके लिए इसका क्या मतलब है…
सेक्टर अपडेट
- तेजी वाले सेक्टर: PSU बैंक (+1.17%), फार्मा (+0.59) बैंकिंग (+0.15%)
- गिरावट वाले सेक्टर: IT (-1.03%), मेटल (-0.89%), ऑटो (-0.52%)
बाजार में तेजी ना रहने के 2 कारण
- ग्लोबल संकेतों से कमजोरी: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कमजोर पड़ने से वैश्विक बाजारों में नरमी आई, जिसका असर भारतीय बाजार पर पड़ा।
- NDA जीत का अनुमान पहले से था: बाजार ने एनडीए की भारी जीत की उम्मीद पहले ही आंक ली थी, इसलिए नतीजों से कोई सकारात्मक उछाल नहीं दिखा और प्रॉफिट बुकिंग हुई।
बाजार में नुकसान से बचने के 3 तरीके
- डाइवर्सिफाई करें: सारे पैसे एक ही शेयर या सेक्टर में न लगाएं। स्टॉक्स, बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड्स और गोल्ड में बांटें, ताकि एक जगह गिरावट हो तो दूसरी जगह से बैलेंस हो जाए।
- लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टिंग अपनाएं: शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग से बचें, जहां उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है। SIP के जरिए 5-10 साल के लिए इन्वेस्ट करें, क्योंकि बाजार लॉन्ग रन में ऊपर जाता है।
- इमोशंस को कंट्रोल करें: डर या लालच में डिसीजन न लें। गिरावट में बेचना या चढ़ाव में ज्यादा खरीदना गलत होता है। प्लान्ड स्ट्रैटेजी फॉलो करें।
दुनियाभर के बाजारों की स्थिति
- एशियाई बाजार: जापान निक्केई 1.77% नीचे 50,376 पर, कोरिया का कोस्पी 3.81% नीचे 4,011 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.85% नीचे 26,572 पर बंद हुआ है।
- अमेरिकी बाजार: अमेरिका का डाउ जोन्स 1.65% गिरकर 47,457 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट में 2.29% और S&P 500 में 1.66% की गिरावट रही थी।
विदेशी vs घरेलू निवेशक
13 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs) ने ₹384 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशक (DIIs- हमारे देश के बड़े फंड) ने ₹3,092 करोड़ के शेयर खरीदे।
इस महीने अब तक- FIIs ने ₹8,684 करोड़ बेचे, DIIs ने ₹32,891 करोड़ खरीदे। इसका मतलब यह है कि बाजार को घरेलू ताकत संभाल रही है।
बाजार के गिरने का आम आदमी पर असर
अगर आपने म्यूचुअल फंड या शेयरों में पैसे लगाए हैं, तो आपकी वैल्यू पेपर वैल्यू कम हो जाती है। उदाहरण के लिए, 1 लाख का फंड 5% गिरावट पर 95,000 रह जाएगा।
कल बाजार 600 अंक चढ़ने के बाद फ्लैट बंद हुआ था
13 नवंबर को बाजार फ्लैट बंद हुआ। सेंसेक्स 12 अंक चढ़कर 84,478 पर वहीं निफ्टी 3 अंक की तेजी के साथ 25,879 पर क्लोज हुआ। सेंसेक्स के 30 में 20 शेयरों में गिरावट रही।
टाटा कॉमर्शियल व्हीकल (TMCV), जोमैटो और इंफोसिस के शेयर्स 4% तक गिरे हैं। वहीं एशियन पेंट्स, ICICI बैंक और पावरग्रिड के शेयर 3.8% तक चढ़े।

(Bureau Chief, Korba)




