मुंबई: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 18 सितंबर को सेंसेक्स 320 अंक ऊपर 83,014 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 93 अंक की तेजी रही, ये 25,424 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में फार्मा और हेल्थकेयर के शेयरों में ज्यादा खरीदारी रही। जोमैटो, सनफार्मा, इंफोसिस, और HDFC बैंक जैसे शेयर 3% तक चढ़कर बंद हुए। बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और ट्रेंट के शेयर्स गिरकर बंद हुए।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% घटाई
अमेरिका के केंद्रीय बैंक, फेडरल रिजर्व ने 17 सितंबर को अपनी ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की घोषणा की। इससे ब्याज दरों का दायरा अब 4.00 से 4.25% के बीच हो गया है। इससे पहले दिसंबर 2024 में फेड ने दरों में कटौती की थी।
अभी दो IPO में निवेश का मौका
- सरिया बनाने वाली कंपनी VMS TMT का IPO 17 सितंबर से निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। कंपनी इसमें 1.50 करोड़ शेयर बेचकर 148.50 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इसके लिए 19 सितंबर तक मिनिमम ₹14,850 से निवेश कर पाएंगे। कंपनी का शेयर शेयर मार्केट (BSE-NSE) में 24 सितंबर को लिस्ट होगा।
- वॉल डेकोरेशन और लेमिनेशन बिजनेस करने वाली कंपनी यूरो प्रतिक सेल्स लिमिटेड का IPO 16 सितंबर से ओपन है। कंपनी इस IPO के जरिए 451.31 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इसके लिए 18 सितंबर तक मिनिमम ₹14,820 से निवेश कर पाएंगे। कंपनी का शेयर शेयर मार्केट (BSE-NSE) में 23 सितंबर को लिस्ट होगा।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.15% चढ़कर 45,303 पर और कोरिया का कोस्पी 1.40% ऊपर 3,461 पर बंद हुआ।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.35% नीचे 26,544 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.15% चढ़कर 3,831 पर बंद हुआ।
- 17 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.57% ऊपर 46,018 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.33% और S&P 500 में 0.097% गिरावट रही।
17 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹2,205 करोड़ के शेयर्स खरीदे
- 17 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 989 करोड़ के शेयर बेचे। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,205 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹11,329 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹32,892 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
- अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।
बुधवार को 313 अंक चढ़ा था बाजार
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 17 सितंबर को सेंसेक्स 313 अंक ऊपर 82,694 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 91 अंक की तेजी रही, ये 25,330 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी, 10 में गिरावट रही। SBI और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 3% तक की तेजी रही। कोटक, मारुति, ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही। बजाज फिनसर्व और टाइटन में गिरावट रही।

(Bureau Chief, Korba)