Thursday, August 21, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स 304 अंक चढ़कर 80,539 पर बंद, निफ्टी में भी 132 अंक की बढ़त रही, एनर्जी और ऑटो शेयर चढ़े

मुंबई: शेयर बाजार में आज यानी 13 अगस्त को तेजी रही। सेंसेक्स 304 अंक की बढ़त के साथ 80,539 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 132 अंक की बढ़त रही, ये 24,619 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली। आज एनर्जी और ऑटो शेयर्स में बढ़त रही। वहीं IT और बैंकिंग शेयर पर दबाव देखने को मिला।

एशियाई बाजारों में भी रही तेजी

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.30% ऊपर 43,274 पर और कोरिया का कोस्पी 1.08% गिरकर 3,224 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.58% ऊपर 25,613 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48% चढ़कर 3,683 पर बंद हुआ।
  • 12 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.10% चढ़कर 44,458 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.39% ऊपर 21,681 पर और S&P 500 1.13% चढ़कर 6,445 पर बंद हुआ।

ब्लूस्टोन ज्वेलरी के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन

ब्लूस्टोन ब्रांड नाम से मॉडर्न स्टाइल ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (BJLL) का IPO आज यानी 13 अगस्त को आखिरी दिन है। 19 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 1,540.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 12 अगस्त को बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 368 अंक गिरकर 80,236 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 98 अंक की गिरावट रही, ये 24,487 के स्तर पर बंद हुआ था।



                          Hot this week

                          रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

                          रायपुर: खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवा...

                          रायपुर : उज्बेकिस्तान का वैज्ञानिक दल आज आयेगा कृषि विश्वविद्यालय

                          कृषि शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में मिलकर काम...

                          रायपुर : राजस्व कार्य होंगे और अधिक पारदर्शी व समयबद्ध – मंत्री टंक राम वर्मा

                          नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन से लेकर एग्रीस्टेक व जिओ-रिफ्रेंसिंग तक,...

                          Related Articles

                          Popular Categories