Wednesday, October 8, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स 370 अंक चढ़कर 81,644 पर बंद, निफ्टी में भी 103 अंक की तेजी रही, ऑटो और IT शेयर्स में रही ज्यादा बढ़त

मुंबई: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 19 अगस्त को सेंसेक्स 370 अंक ऊपर 81,644 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 103 अंक की तेजी है, ये 24,980 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट रही। आज ऑटो, IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही। वहीं एनर्जी और फार्मा शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।

आज से 4 IPO ओपन हुए

शेयर बाजार में इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट के टोटल 5 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन हो रहे हैं। यह 5 कंपनियां IPO से 3,585 करोड़ रुपए जुटाएंगी। इनमें से 4 IPO आज से ओपन हो गए हैं। इसमें 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। इन 4 कंपनियों का IPO से 3,185 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।

वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO 20 अगस्त को ओपन और 22 अगस्त को क्लोज होगा। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है। इस कंपनी को 2008 में स्थापित किया गया है।

ग्लोबल मार्केट में रही गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.38% गिरकर 43,546 पर और कोरिया का कोस्पी 0.81% नीचे 3,151 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.21% गिरकर 25,122 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.02% गिरकर 3,727 पर बंद हुआ।
  • 18 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.076% गिरकर 44,912 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.031% चढ़कर 21,630 पर और S&P 500 0.010% नीचे 6,449 पर बंद हुए।

18 अगस्त को DIIs ने ₹4,104 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

  • 18 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 550.85 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,103.81 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹23,640.66 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 59,899.09 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल बाजार में रही थी बड़ी तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 18 अगस्त को सेंसेक्स 676 अंक (0.84%) चढ़कर 81,274 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 246 अंक (1%) की तेजी रही, ये 24,877 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट रही। मारुति सुजुकी के शेयर में 9.13% और बजाजा फाइनेंस में 5.13% की तेजी रही। इसके अलावा, अल्ट्रटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, M&M समेत कुल 15 शेयरों में 1% से 4% तक की तेजी रही।

निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी रही। NSE के ऑटो इंडेक्स 4.18%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.38%, रियल्टी 2.17%, फाइनेंशियल सर्विसेज 2.11% और मेटल 1.86% चढ़कर बंद हुए। IT, मीडिया और फार्मा में मामूली गिरावट रही।



                                    Hot this week

                                    जेसीआई कोरबा सेंट्रल की 2026 की कार्यकारिणी हेतु चुनाव तिथि घोषित

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): जेसीआई कोरबा सेंट्रल की प्री-इलेक्शन...

                                    रायपुर : ‘पापा, मैं ठीक हो गई’ – दिल की बीमारी से ठीक होकर घर लौट रही है मासूम शांभवी

                                    स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भोपालपटनम से...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories