Tuesday, December 30, 2025

              Stock Market Today: सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 81,858 पर बंद, निफ्टी 25,050 के पार पहुंचा; NSE के IT और FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.7% तक चढ़े

              मुंबई: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (20 अगस्त) को सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 81,858 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 70 अंक की तेजी रही, ये 25,051 के स्तर पर बंद हुआ।

              सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर्स चढ़कर बंद हुए। इंफोसिस, TCS, HUL और NTPC के शेयरों में 4% तक की तेजी रही। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयरों में 2% तक गिरावट रही।

              निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट रही। NSE के IT इंडेक्स में 2.69%, FMCG में 1.39% और रियल्टी में 1.06% की तेजी रही। मीडिया, बैंकिंग और हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट रही।

              मार्केट का हाल; 20 अगस्त 2025

              इंडेक्सकरंट वैल्यूचेंजचेंज %
              सेंसेक्स81,858+213+0.26%
              निफ्टी25,051+70+0.28%
              BSE मिड कैप46,050+180+0.39%
              BSE स्मॉल कैप53,181+159+0.30%

              निफ्टी टॉप गेनर

              शेयरकरंट प्राइस (₹)कितना बढ़ा (₹)चेंज %
              इंफोसिस₹1,495₹553.83 %
              TCS₹3,095₹792.61 %
              नेस्ले₹1,191₹302.55 %

              निफ्टी टॉप लूजर

              शेयरकरंट प्राइस (₹)कितना घटा (₹)चेंज %
              BEL₹372₹82.17 %
              श्रीराम फाइनेंस₹616₹101.64 %
              बजाज फाइनेंस₹888₹151.62 %

              सोर्स: BSE

              रीगल रिसोर्सेस के शेयर 39% ऊपर लिस्ट

              कॉर्न मिलिंग कंपनी रीगल रिसोर्सेस के शेयर की बाजार में बेहतर एंट्री हुई है। ये अपने इश्यू प्राइस से 38% ऊपर 141 रुपए पर लिस्ट हुआ। कंपनी के इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹96 – ₹102 था। इस इश्यू के जरिए कंपनी 1,456.62 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

              रिगल रिसोर्सेस का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर अपने इश्यू से 38.24% ऊपर 141 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर ये 39% ऊपर 141.80 रुपए पर लिस्ट हुआ। अभी (11:00 AM) इसमें थोड़ी गिरावट है, ये , 33% ऊपर 135 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

              अभी 5 IPO में निवेश का मौका

              शेयर बाजार में अभी 5 IPO में निवेश का मौका है। ये कंपनियां 3,585 करोड़ रुपए जुटाना चाह रही है। इनमें से 4 IPO कल यानी 19 अगस्त से ओपन हैं। इसके लिए निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे।

              वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO आज (20 अगस्त) से ओपन है, इसमें 22 अगस्त तक निवेश का मौका है। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है।

              ग्लोबल मार्केट में रही गिरावट

              • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.51% गिरकर 42,889 पर और कोरिया का कोस्पी 0.68% नीचे 3,130 पर बंद हुआ।
              • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.17% गिरकर 25,166 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.04% ऊपर 3,766 पर बंद हुआ।
              • 19 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.023% ऊपर 44,922 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.46% चढ़कर 21,315 पर और S&P 500 0.59% नीचे 6,411 पर बंद हुए।

              19 अगस्त को DIIs ने ₹2,261 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

              • 19 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 634.26 करोड़ और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,261.06 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
              • अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹24,274.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 62,160.15 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
              • जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

              कल बाजार में रही थी 370 अंक की उछाल रही थी

              हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 19 अगस्त को सेंसेक्स 370 अंक ऊपर 81,644 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 103 अंक की तेजी है, ये 24,980 पर बंद हुआ।

              सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट रही। आज ऑटो, IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही। वहीं एनर्जी और फार्मा शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।


                              Hot this week

                              रायपुर : किसान की आड़ में अवैध धान व्यापार करने वाले को प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़ा

                              रायपुर: बस्तर जिले में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के...

                              रायपुर : मुख्यमंत्री साय ने सामरबार में संत बभु्रवाहन महाराज से की भेंट

                              रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बगीचा...

                              कोरबा : BALCO द्वारा आयोजित किसान मेला से कृषि नवाचार को मिला बढ़ावा

                              बालकोनगर (BCC NEWS 24): वेदांता समूह की कंपनी भारत...

                              Related Articles

                              Popular Categories