Wednesday, October 8, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 82,001 पर बंद, निफ्टी 25,100 के करीब; NSE के फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर में तेजी रही

मुंबई: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (21 अगस्त) को सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 82,001 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी करीब 33 अंक की तेजी रही, ये 25,084 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही। बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1% तक की तेजी रही। HUL, पावर ग्रिड और जोमैटो में गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 में तेजी और 28 में गिरावट रही। NSE के मेटल, बैंकिंग, FMCG और ऑटो इंडेक्स में मामूली गिरावट रही। फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर में तेजी रही।

अभी 5 IPO में निवेश का मौका

शेयर बाजार में अभी 5 IPO में निवेश का मौका है। ये कंपनियां 3,585 करोड़ रुपए जुटाना चाह रही है। इनमें से 4 IPO कल यानी 19 अगस्त से ओपन हैं। इसके लिए निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे।

वहीं मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO आज (20 अगस्त) से ओपन है, इसमें 22 अगस्त तक निवेश का मौका है। मंगल इलेक्ट्रिकल इश्यू से 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी का IPO के लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर्स का है।

ग्लोबल मार्केट मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.65% गिरकर 42,610 पर और कोरिया का कोस्पी 0.37% ऊपर 3,142 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.24% गिरकर 25,105 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13% ऊपर 3,771 पर बंद हुआ।
  • 20 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.036% ऊपर 44,938 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.67% नीचे 21,173 पर और S&P 500 0.24% नीचे 6,396 पर बंद हुए।

20 अगस्त को DIIs ने 1,806 ​​​​करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

  • 20 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,100.09 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,806.34 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹25,375.01 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 63,966.49 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल बाजार में 200 अंक से ज्यादा की तेजी रही

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (20 अगस्त) को सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 81,858 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 70 अंक की तेजी रही, ये 25,051 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर्स चढ़कर बंद हुए। इंफोसिस, TCS, HUL और NTPC के शेयरों में 4% तक की तेजी रही। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयरों में 2% तक गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट रही। NSE के IT इंडेक्स में 2.69%, FMCG में 1.39% और रियल्टी में 1.06% की तेजी रही। मीडिया, बैंकिंग और हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट रही।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आदि कर्मयोगी शिविर में मेघनाथ को मिली राहत

                                    10 माह के पेंशन का हुआ भुगतानरायपुर: आदि कर्मयोगी...

                                    रायपुर : जल जीवन मिशन में कार्य पूर्णता में रायपुर दूसरे स्थान पर

                                    जिले के 247 गांवों में योजना पूर्ण, पंचायतें कर...

                                    रायपुर : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा महिलाओं को पी.एम. जनमन योजना का मिल रहा लाभ

                                    महिलाओं को मिला स्वरोजगार का अवसररायपुर: राज्य सरकार स्व-सहायता...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories