Tuesday, September 16, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 82,381 पर बंद, निफ्टी में 170 अंक का उछाल; ऑटो, रियल्टी और मेटल शेयरों में ज्यादा खरीदारी

मुंबई: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 16 सितंबर को सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 82,381 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 170 अंक की तेजी रही, ये 25,239 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। कोटक बैंक, महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। बजाज फाइनेंस और अडाणी पोर्ट्स में गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में तेजी रही। NSE के ऑटो इंडेक्स में 1.44%, रियल्टी में 1.07%, IT, मीडिया और मेटल में 0.86% की तेजी रही। FMCG गिरकर बंद हुआ।

मार्केट का हाल; 16 सितंबर 2025

इंडेक्सकरंट वैल्यूचेंजचेंज %
सेंसेक्स82,381+595+0.73%
निफ्टी25,239+1700.68%
BSE मिड कैप46,656+288+0.62%
BSE स्मॉल कैप54,260+357+0.66%

निफ्टी टॉप गेनर

शेयरकरंट प्राइस (₹)कितना बढ़ा (₹)चेंज %
कोटक बैंक₹2,024₹532.67 %
L&T₹3,670₹842.34 %
M&M₹3,612₹822.31 %

निफ्टी टॉप लूजर

शेयरकरंट प्राइस (₹)कितना घटा (₹)चेंज %
श्रीराम फाइनेंस₹619₹50.83 %
एशियन पेंट्स₹2,482₹210.82 %
नेस्ले इंडिया₹1,204₹90.70 %

सोर्स: BSE

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.30% चढ़कर 44,902 पर और कोरिया का कोस्पी 1.24% ऊपर 3,450 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.030% नीचे 26,439 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.035% चढ़कर 3,862 पर बंद हुआ।
  • 15 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.11% ऊपर 45,883 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.94% और S&P 500 में 0.21% तेजी रही।

15 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹1,933 ​​करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 15 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,268.59 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,933.33 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹10,512.86 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹29,080.65 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
  • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

कल बाजार में रही थी गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 15 सितंबर को सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 81,786 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 45 अंक की गिरावट रही, ये 25,069 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी और 17 में गिरावट रही। ऑटो, IT, मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट रही। रियल्टी 2.41% चढ़ा, PSU बैंक और मेटल में तेजी रही।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : दो सिंचाई परियोजनाओ के लिए 8.64 करोड़ रूपए से अधिक की स्वीकृति

                                    285 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगी सिंचाई सुविधारायपुर: छत्तीसगढ़ शासन...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories