Friday, November 14, 2025

              Stock Market Today: सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 84,467 पर बंद, निफ्टी भी 181 अंक चढ़ा; आईटी, ऑटो और फार्मा शेयरों में आज ज्यादा खरीदारी रही

              मुंबई: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 12 नवंबर को सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 84,467 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 181 अंक की तेजी रही। ये 25,876 के स्तर पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी, ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में रही।

              मार्केट में तेजी के 3 कारण

              • भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 11 नवंबर को कहा कि अमेरिका और भारत ट्रेड डील के काफी करीब हैं। इससे आर्थिक और सुरक्षा संबंध मजबूत होंगे, निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इससे निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ा है।
              • शटडाउन खत्म होने की संभावना: अमेरिकी सीनेट ने संघीय फंडिंग बहाल करने वाला बिल पास कर दिया, जिससे अमेरिका के इतिहास के सबसे लंबे शटडाउन का अंत होने की राह खुलेगी। इससे देरी से आने वाले आर्थिक डेटा (जैसे नॉन-फार्म पेरोल) पर स्पष्टता मिलेगी और फेडरल रिजर्व की नीति पर दिशा मिलेगी।
              • ब्याज दर में कटौती की उम्मीद: दिसंबर में फेड द्वारा एक और दर कटौती की संभावना है। फेड गवर्नर स्टीफन मिरान ने कहा कि 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती हो सकती है। क्योंकि महंगाई कम हो रही है और बेरोजगारी धीरे-धीरे बढ़ रही है।

              ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

              • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.43% चढ़कर 51,063 पर और कोरिया का कोस्पी 1.07% बढ़कर 4,150 पर बंद हुए।
              • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.85% चढ़कर 26,923 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट फ्लैट गिरकर 4,000 पर बंद हुए।
              • 11 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.18% बढ़कर 47,927 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.25% गिरा। S&P 500 में 0.21% बढ़कर बंद हुए।

              मंगलवार को सेंसेक्स 336 अंक चढ़कर बंद हुआ था

              हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 11 नवंबर को सेंसेक्स 336 अंक चढ़कर 83,871 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 121 अंक की तेजी रही, ये 25,695 के स्तर पर पहुंच गया।

              कारोबार के दौरान बाजार में गिरावट थी। फिर, सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 600 अंक और निफ्टी 200 अंक रिकवर हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर्स ऊपर बंद हुए।


                              Hot this week

                              रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने किया सड़क सीमेंटकरण कार्य का भूमिपूजन

                              ब्रह्माकुमारी संस्था की वर्षों पुरानी मांग आज पूरीबघेरा लोक...

                              रायपुर : पृथ्वी निषाद को मिली नई बैटरी चालित ट्राईसाइकिल

                              दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय पहलरायपुर: दिव्यांगजनों के...

                              KORBA : पटवारी गोविन्द राम कंवर निलंबित

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा...

                              Related Articles

                              Popular Categories