Wednesday, October 22, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 83,190 पर बंद, निफ्टी 121 अंक नीचे 25,355 पर आया; बैंकिंग, IT और FMCG में ज्यादा बिकवाली

मुंबई: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (10 जुलाई) को सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 83,190 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी में 121 अंक की गिरावट रही, ये 25,355 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयरों में गिरावट और 8 में तेजी रही। BEL, एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयरों में 2.6% की गिरावट रही। मारुति, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर्स 1.3% चढ़कर बंद हुए।

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 38 नीचे जबकि 12 चढ़कर बंद हुए। NSE के बैंकिंग, IT, FMCG और हेल्थकेयर सेक्टर में 1% तक की गिरावट रही। मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर्स ऊपर बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.44% नीचे 39,646 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.58% ऊपर 3,183 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.57% चढ़कर 24,028 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट0.48% ऊपर 3,510 पर बंद हुआ।
  • 9 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.49% ऊपर 44,458 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.94% चढ़कर 20,611 पर और S&P 500 0.61% ऊपर 6,263 पर बंद हुए।

9 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने ₹921 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 9 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 77.00 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 920.83 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 176 अंक गिरा था शेयर बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 9 जुलाई को सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 83,536 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 46 अंक की गिरावट है, ये 25,476 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही। टाटा स्टील, HCL टेक, टेक महिंद्रा और रिलायंस 2% तक गिरकर बंद हुए। बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और HUL 1.5% तक ऊपर बंद हुए।

निफ्टी के 50 में से 29 शेयर्स गिरकर और 21 ऊपर बंद हुए। NSE का मेटल इंडेक्स 1.40%, रियल्टी 1.49%, ऑयल एंड गैस 1.25% और IT 0.78% गिरकर बंद हुए। ऑटो, FMCG, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट रही।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories