Tuesday, December 30, 2025

              Stock Market Today: सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 82,259 पर बंद, निफ्टी 101 अंक फिसला; IT-बैंकिंग शेयर्स गिरे, रियल्टी और मेटल शेयरों में तेजी रही

              मुंबई: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (17 जुलाई) को सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 82,259 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 101 अंक की गिरावट रही, ये 25,111 पर आ गया है।

              सेंसेक्स 30 शेयरों में से 22 में गिरावट रही। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और HCL टेक के शेयर्स 2.70% तक गिरकर बंद हुए। वहीं, टाटा स्टील, ट्रेंट और टाटा मोटर्स के शेयर्स 1.70% चढ़े।

              निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर्स गिरकर बंद हुए। NSE का IT इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.39% गिरा, मीडिया और बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट रही। रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयर्स आज ऊपर बंद हुए।

              मार्केट का हाल; 17 जुलाई 2025

              इंडेक्सकरंट वैल्यूचेंजचेंज %
              सेंसेक्स82,259-375-0.45%
              निफ्टी25,111-101-0.4%
              BSE मिड कैप47,066+33+0.07%
              BSE स्मॉल कैप55,640+164+0.30%

              निफ्टी टॉप गेनर

              शेयरकरंट प्राइस (₹)कितना बढ़ा (₹)चेंज %
              टाटा कंज्यूमर₹1,103₹222.01 %
              टाटा स्टील₹160₹31.68 %
              हिंडाल्को₹672₹50.79 %

              निफ्टी टॉप लूजर

              शेयरकरंट प्राइस (₹)कितना घटा (₹)चेंज %
              टेक महिंद्रा₹1,564₹442.72 %
              इंडसइंड बैंक₹863₹171.90 %
              इंफोसिस₹1,581₹271.67 %

              सोर्स: BSE

              स्मार्टवर्क्स के शेयर 7% ऊपर लिस्ट

              गूगल, परसिसटेंट सिस्टम्स, ग्रो और मेक माइ ट्रिप जैसी कंपनियों को ऑफिस स्पेस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी स्मार्टवर्क्स के शेयर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो गए।

              BSE पर कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 407 रुपए से 7.15% ऊपर 436.10 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर यह 6.88% ऊपर ₹435 पर लिस्ट हुआ। इस इश्यू के जरिए कंपनी को 583 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।

              ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

              • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.60% चढ़कर 39,901 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.19% ऊपर 3,192 पर बंद हुआ।
              • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.077% नीचे 24,499 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.37% चढ़कर 3,517 पर बंद हुआ।
              • 16 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.53% ऊपर 44,255 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.25% चढ़कर 20,730 पर और S&P 500 0.32% ऊपर 6,264 पर बंद हुए।

              16 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने ₹1,858 करोड़ के शेयर बेचे

              • 16 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,858.15 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,223.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
              • जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 13,636.18 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 16,969.24 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
              • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

              कल 317 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार

              हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 15 जुलाई को सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 82,571 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 114 अंक की तेजी रही, ये 25,196 के स्तर पर बंद हुआ।

              सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही। सनफार्मा, टाटा मोटर्स और BEL के शेयर्स में करीब 2% की तेजी रही। वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयर्स चढ़कर बंद हुए।

              NSE से सभी सेक्टरों में भी तेजी रही। ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.5% की तेजी रही। रियल्टी, सरकारी बैंकिंग और IT इंडेक्स में करीब 1% की तेजी रही।


                              Hot this week

                              रायपुर : रेत और मुरुम का अवैध परिवहन करते तीन हाईवा जब्त

                              रायपुर: अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से आसान हुई धान खरीदी, किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

                              सीमांत किसान ज्ञानेश्वर वैष्णव ने पारदर्शी व्यवस्था की सराहना...

                              रायपुर : किसान की आड़ में अवैध धान व्यापार करने वाले को प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़ा

                              रायपुर: बस्तर जिले में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के...

                              Related Articles

                              Popular Categories