Tuesday, November 25, 2025

              Stock Market Today: सेंसेक्स 314 अंक गिरकर 84,587 पर बंद, निफ्टी 70 अंक फिसला; IT और मीडिया शेयरों में गिरावट रही, रियल्टी और बैंकिंग चढ़े

              मुंबई: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 25 नवंबर को सेंसेक्स 314 अंक गिरकर 84,587 पर बंद हुआ। निफ्टी में 75 अंक की गिरावट रही, ये 25,885 पर बंद हुआ।

              सेंसेक्स के 30 में 23 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 33 शेयर्स नीचे बंद हुए। आज रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही। जबकि IT, FMCG और मीडिया सेक्टर गिरकर बंद हुए।

              आज के बाजार की स्थिति के चार संभावित कारण हैं…

              • FII बिकवाली का दबाव: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 24 नवंबर को नकद बाजार में 4,171 करोड़ रुपए की बिक्री की, जो बाजार पर लगातार दबाव डाल रही है। यह बिकवाली निफ्टी के 26,000 स्तर को तोड़ने में भी बाधा बन रही है।
              • प्रॉफिट बुकिंग: 24 नवंबर को बाजार के आखिरी कुछ समय में प्रॉफिट बुकिंग बढ़ी, जिससे सेंसेक्स 331 अंक (0.39%) और निफ्टी 108.65 अंक (0.42%) गिरे। यह ट्रेंड आज भी जारी है, खासकर मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल एस्टेट सेक्टरों में।
              • सेक्टोरल कमजोरी: आईटी, टेलीकॉम और FMCG सेक्टर गिरे हैं, जो बाजार को नीचे खींच रहे हैं। वहीं, मेटल और रियल्टी सेक्टर 0.5-1% ऊपर हैं, लेकिन ओवरऑल इंपैक्ट फ्लैट है।
              • वैश्विक अनिश्चितताएं: अमेरिका-भारत व्यापार समझौते में देरी की आशंका और वैश्विक जोखिमों के कारण निवेशक सतर्क हैं, भले ही एशियाई बाजार सकारात्मक हों।

              ग्लोबल मार्केट का हाल

              • एशियाई बाजार: कोरिया का कोस्पी 1.09% ऊपर 3,887 पर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.79% ऊपर 25,918 पर और जापान का निक्केई 0.39% ऊपर 48,815 पर कारोबार कर रहे हैं।
              • अमेरिकी बाजार: 24 नवंबर को डाउ जोन्स 0.44% चढ़कर 46,448 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट में 2.69%और S&P में 1.55% की तेजी रही।

              बाजार को घरेलू निवेशक संभाल रहे

              24 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs) ने ₹4,171.75 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि घरेलू निवेशक (DIIs- हमारे देश के बड़े फंड) ने ₹4,512.87 करोड़ की खरीदारी की। इस महीने अब तक- FIIs ने ₹18,012.74 करोड़ के शेयर बेचे हैं। वहीं, DIIs ने ₹58,834.03 करोड़ के शेयर खरीदे। ऐसे में पता चलता है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का ज्यादा सपोर्ट है।

              सुदीप फार्मा का IPO 93.71 गुना सब्सक्राइब

              सुदीप फार्मा के IPO में निवेश का आज यानी 25 नवंबर को आखिरी दिन रहा। यह 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो तीन दिन में टोटल 93.71 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं रिटेल कैटेगरी में यह 15.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

              IPO का प्राइस बैंड 563 रुपए से 593 रुपए के बीच तय किया गया है। लॉट साइज 14 शेयर्स का है। यानी, रिटेल निवेशक को कम से कम 14,825 रुपए का निवेश करना होगा। रिटेल के लिए मैक्सिमम लॉट साइज 13 है। इसके लिए ₹1,92,725 निवेश करने होंगे।

              कल 300 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ बाजार

              हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 24 नवंबर को सेंसेक्स 331 अंक गिरकर 84,901 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 109 अंक की गिरावट रही, ये 25,960 पर बंद हुआ।

              आज IT सेक्टर को छोड़कर अन्य सेक्टर्स में गिरावट रही। निफ्टी रियल्टी 2.05%, मेटल 1.23% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.15% गिरे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories