Tuesday, September 16, 2025

Stock Market Today: सेंसेक्स में 700 अंकों की बढ़त, 82000 पर पहुंचा, निफ्टी भी 250 अंक चढ़कर 25000 पर पहुंचा; बैंकिंग और ऑटो शेयरों में तेजी

मुंबई: RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के ब्याज दरों में कटौती ऐलान से पहले शेयर बाजार में आज यानी 6 जून को तेजी आ गई है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 82,000 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 250 अंक की बढ़त है। ये 25,000 के स्तर पर है।

आज के कारोबार में मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी है। बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयर्स में आज ज्यादा बढ़त है। वहीं FMCG और IT शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.50% की तेजी के साथ 37,730 पर और कोरिया का कोस्पी 1.50% ऊपर 2,812 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.30% की गिरावट के साथ 23,824 के स्तर पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 3,382 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।
  • 5 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.25% गिरकर 42,319 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट 0.83% गिरकर 0.83% पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों ने शेयर बेचे, घरेलू निवेशकों ने खरीदे

NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डेटा के अनुसार 5 जून 2025 को विदेशी निवेशकों यानी FII ने कैश सेगमेंट में 208 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशकों यानी, DIIs ने इस दौरान 2,382 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

कल शेयर बाजार में तेजी रही थी

शेयर बाजार में कल यानी 5 जून को तेजी रही। सेंसेक्स 444 अंक की बढ़त के साथ 81,442 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 130 अंक की तेजी रही। ये 24,750 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही। IT, FMCG और मेटल शेयर में तेजी देखने को मिली है। वहीं ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयर्स में गिरावट रही।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वच्छता, आवास और लोक कल्याण उत्सव का करेंगे उद्घाटन

                                    उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में जनहितैषी कार्यक्रमों...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories