Tuesday, June 24, 2025

Stock Market Today: शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ, निफ्टी 1अंक चढ़ा, सेंसेक्स 53 अंक गिरकर 82,391 पर क्लोज हुआ; IT और फार्मा शेयर्स में बढ़त

मुंबई: शेयर बाजार में आज यानी 10 जून को फ्लैट कारोबार देखने को मिला है। निफ्टी में करीब 1 अंक की तेजी के साथ 25,104 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स करीब 53 अंक की गिरावट के साथ 82,391 के स्तर पर बंद हुआ है। बाजार में आज IT और फार्मा शेयर्स में बढ़त रही। वहीं रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयर में गिरावट देखने को मिली।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.32% की तेजी के साथ 38,211 पर और कोरिया का कोस्पी 0.56% चढ़कर 2,871 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.07% गिरावट के साथ 24,162 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.44% गिरकर 3,384 पर बंद हुआ है।
  • 9 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 42,761 पर फ्लैट बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट 0.31% और S&P 0.092% चढ़कर बंद हुआ।

13 जून को ओपन होगा ओसवाल पंप्स का IPO

ओसवाल पंप्स का IPO 13 जून को ओपन होगा जो 17 जून तक खुला रहेगा। इसके शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 1,387.34 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

इसका प्राइस बैंड ₹584 से ₹614 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को 614 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एक लॉट के लिए 14,016 रुपए निवेश करने होंगे।

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 9 जून को शेयर बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 256 अंक की बढ़त के साथ 82,445 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी रही, ये 25,103 के स्तर पर बंद हुआ था।


                              Hot this week

                              KORBA : पीएम आवास होगा तैयार, हितग्राहियों को मिल रही खुशियां अपार

                              फूलदास मकान पूरा करने में है जुटेकोरबा (BCC NEWS...

                              रायपुर : चिरायु योजना के तहत् भवानी के जन्मजात हृदय रोग का हुआ सफल ऑपरेशन

                              रायपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img