Saturday, July 12, 2025

राजधानी एक्सप्रेस से MDMA ड्रग्स की सप्लाई… हाई प्रोफाइल पार्टी में खपाने आया था तस्कर, 5.93 ग्राम ड्रग्स के साथ दबोचा गया

बिलासपुर: राजधानी एक्सप्रेस में हाई प्रोफाइल पार्टियों में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रग्स मौली (MDMA) की तस्करी करने का मामला सामने आया है। बिलासपुर पुलिस ने ट्रेन के अटेंडर को , 5.93 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह शहर में हाई प्रोफाइल पार्टी करने वालों के पास इसे खपाने आया था। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस की एंटी सायबर एंड क्राइम यूनिट (ACCU) को जानकारी मिली कि तारबाहर के साईं मंदिर के पास एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है और उसके पास नशे का सामान है। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया।

उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से क्रिस्टल मेथ/ गति/ बर्फ ड्रग्स मिला, जिसे देखकर पुलिस हैरान रह गई। पूछताछ में उसने अपना नाम ओमकुमार जाटव पिता सूर्यज्ञान (21) बताया। वह द्वारिका दिल्ली व स्थाई निवासी किरवाड़ा करौली राजस्थान का रहने वाला है।

आरोपी युवक ने जब्त ड्रग्स मौली (MDMA)।

आरोपी युवक ने जब्त ड्रग्स मौली (MDMA)।

राजधानी एक्सप्रेस में अटेंडर का काम करता है आरोपी
पुलिस ने उससे पूछताछ की, तब उसने बताया कि वह ट्रेन में अटेंडर बेसिस पर साफ-सफाई खाना और सामान सप्लाई का काम करता है। युवक राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली से बिलासपुर आया था। पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह जानने की कोशिश में है कि वह ड्रग्स को कहां खपाने के लिए आया था।

RPF और GRP की भूमिका पर उठे सवाल
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब ट्रेनों में नशे के सामानों की तस्करी पर RPF और GRP की भूमिका पर उठे सवाल उठने लगा है। बताया जा रहा है कि RPF और GRP में आपसी तालमेल नहीं है, जिसका फायदा तस्कर उठा रहे हैं। यही वजह है कि अब ट्रेनों में गांजा, शराब के साथ ही नशे के दूसरे सामानों की भी तस्करी होने लगी है।

भूगोल बार का संचालक हुआ था गिरफ्तार
इससे पहले भी पुलिस ने चर्चित भूगोल बार के मैनेजर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स मौली (MDMA) के साथ गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई चकरभाठा पुलिस ने की थी। तब मैग्नेटो माल में संचालित भूगोल बार का मैनेजर योगेश द्विवेदी उर्फ राम (23) को गिरफ्तार किया गया था। फिर बाद में पुलिस ने इस केस में भूगोल बार के संचालक अंकित अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दरअसल, मैनेजर ने पुलिस को बताया था कि वह संचालक अंकित के कहने पर ड्रग्स की बिक्री करता था।


                              Hot this week

                              रायपुर : राइजिंग छत्तीसगढ़’ कॉन्क्लेव में दिखा दूरदर्शी नेतृत्व और विकास का एजेंडा

                              रायपुर: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने रायपुर में भव्य “राइजिंग छत्तीसगढ़” कॉन्क्लेव...

                              KORBA : जिला प्रशासन कोरबा एवं एनटीपीसी की अभिनव पहल

                              कोरबा के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर, रायपुर में...

                              KORBA : रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रण सूचना

                              कोरबा (BCC NEWS 24): नीति आयोग भारत सरकार के...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img