Monday, October 20, 2025

सूरजपुर: जनदर्शन में 50 आवेदन प्राप्त हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए…

सूरजपुर: कलेक्टर जनदर्शन में अपनी मांग और शिकायत लेकर जिले भर से लोग आए। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए, कलेक्टर ने पैतृक संपत्ति में दावेदारी के लिए राजस्व रिकार्ड में नाम जुडवाने, वन अधिकार पट्टा दिलाने, राशन कार्ड बनवाने जैसी मांग थी। ग्रामीणों के साथ विधवा पेंशन, बैंक के द्वारा नामनी की राशि प्रदाय न करने पर रेणुका स्वयं सहायता समूह का लोन माफ करने जैसी मांग की। जनदर्शन में रिया बाई, कुन्ती, सौरभ साहू, सोनी, अमर सिंह, कन्हैया गुप्ता, सुखमनिया आदि ने कलेक्टर को आवेदन दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डॉ. प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर उत्तम रजक, एसडीएम श्री रवि सिंह, श्रीमती दीपिका नेताम, सागर राज सिंह, नन्दजी पाण्डेय एवं विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories