Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: आवास योजना के प्रगति का अवलोकन करने पहुंचे - संभाग प्रभारी

सूरजपुर: आवास योजना के प्रगति का अवलोकन करने पहुंचे – संभाग प्रभारी

  • लक्ष्य पूरा करना भारत सरकार तथा राज्य सरकार की प्राथमिकता – श्री कैलाश ठाकुर

सूरजपुर: राज्य शासन से प्राप्त पत्र अनुसार जिले को 02 अक्टूबर 2023 तक 4255 आवास पूर्ण किए जाने का लक्ष्य प्राप्त है। विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में 37568 आवास स्वीकृत है। जिसमे से 12167 आवास पूर्णता हेतु आज पर्यंत लंबित है। जिसमे से द्वितीय किस्त तक की राशि प्राप्त सभी 4255 आवासों को 02 अक्टूबर तक पूर्ण करने हेतु लक्ष्यित किया गया है।

इसी तारतम्य में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, उपसंचालक पंचायत श्री ऋषभ सिंह एवं कार्यक्रम प्रबंधक श्री कैलाश ठाकुर द्वारा जिले के तीन जनपद पंचायत ओडगी, प्रेमनगर व प्रतापपुर के अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। तीनो जनपद को क्रमशः 904, 692 तथा 73 आवास 02 अक्टूबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त है। जिसमें से अभी तक इन जनपदों द्वारा 19, 26 व 08 आवास ही बना पाने में सफल हुए है। इस असंतोषजनक प्रगति के लिए सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी को निर्देशित किया गया है कि हितग्राही वार कार्य योजना तैयार करते हुए लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है। कार्यक्रम प्रबंधक श्री कैलाश ठाकुर द्वारा बताया गया कि पूर्व में जिला सूरजपुर की प्रगति अच्छी रही है लेकिन अभी बीते कुछ महीनों से प्रगति काफी खराब है जिसके कारण यहां भी प्रतिदिन पूर्णता 110 से अधिक हो गया है। संचालक श्री रजत बंसल को जिले से काफी उम्मीदें है और स्वाभाविक रूप से 02 अक्टूबर तथा 31 दिसंबर का लक्ष्य पूर्ण कर लेंगे। उन्होंने बताया कि आप आवश्यकता अनुसार अन्य अमलो को भी इसमें लगा सकते है।

सीईओ जिला पंचायत प्रत्येक एसडीओ आरईएस,सब इंजीनियर आरईएस, तकनीकी सहायक व ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक की समीक्षा के दौरान तृतीय किस्त प्राप्त आवासों को 10 दिवस के भीतर तथा 15 दिवस के भीतर सभी आवासों का काम पूर्ण करा के तृतीय किस्त जारी करने का निर्देश दिया गया।

संभाग प्रभारी द्वारा जनपद पंचायत सूरजपुर के मानी,सतपता एवम् जनपद पंचायत प्रेमनगर के केदारपुर, ब्रह्मपुर, फुलकोना के हितग्राहियों से स्वयं मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने हितग्राहियों से अपील की है कि अभी अगर आवास पूर्ण करा लेते है तो आपको सारी किश्ते तत्काल प्राप्त हो जाएंगी। अभी छड़ के मूल्य तुलनात्मक रूप से कम भी है।इसलिए सभी हितग्राही काम चालू करिए और इसे पूर्ण होते तक बंद मत करिए।

समीक्षा बैठक सभी जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओ आरईएस, उप अभियंता आरईएस, पीओ नरेगा, तकनीकी सहायक नरेगा तथा उक्त जनपद पंचायत के 50 से अधिक लंबित आवास वाले 42 ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक के साथ आवास योजना के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular