सूरजपुर: न्यायालय अपर कलेक्टर राजस्व शाखा द्वारा आरबीसी (राजस्व पुस्तक परिपत्र) 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा व दुर्घटना से पीड़ित 23 परिवारों को 92 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई। इस पर प्रकाश डालते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि प्राकृतिक प्रकोपों से हुई फसल क्षति, मकान क्षति, जनहानि, पशु हानि एवं अन्य क्षतियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसी के तहत जिले के पांच तहसील सूरजपुर, लाटोरी, रामानुजनगर, प्रेमनगर, व प्रतापपुर के 23 मृतकों के निकटतम वारिसानों को 92 लाख की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इन 23 व्यक्तियों की मृत्यु का मुख्य कारण सर्पदंश व पानी में डूबा था।