Friday, May 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबासूरजपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को किया जा रहा जागरूक...

सूरजपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को किया जा रहा जागरूक…

  • आवास चौपाल द्वारा ग्रामीणों का किया जा रहा मार्गदर्शन

सूरजपुर: कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 में कुल 559 हितग्राहियों को 266.80 लाख रुपये जारी की गयी है। जिसमें से प्लिंथ स्तर के लिए 552 हितग्राहियों को रुपये 138 लाख राशि छत स्तर के लिए 251 हितग्राहियों को 100.40 लाख राशि एवं छत ढलाई के लिए 71 हितग्राहियों को 28.40 लाख राशि जारी की जा चुकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही समय में कार्य पूर्ण करें। इसलिए आवास शिविर का आयोजित किये गये एवं ग्राम सभा में आवास हितग्राहियों को अपने आवास को समय सीमा में पूर्ण कराने की जानकारी दिया। जिसके फलस्वरूप हितग्राहियों ने भी रूचि लेकर कार्य करना प्रारम्भ किया।

अप्रैल 2022 से अभी तक कुल 175 आवास है, जिसका लागत 210 लाख का आवास पूर्ण होकर लोगों को लाभ मिल चुका है। साथ ही प्रत्येक हितग्राही 90 दिवस अभिसरण मनरेगा से मजदूरी के रूप में प्राप्त की है। जनपद पंचायत प्रेमनगर के ग्राम पंचायतों में कलस्टर बनाकर आवास चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों को आवास बनाने एवं तकनीकी मार्गदर्शन के लिए तकनीकी सहायक, आवास टीम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेमनगर की निगरानी में किया जा रहा है।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular