Wednesday, January 21, 2026

              सूरजपुर: कैबिनेट के स्वच्छता मंत्री, उपमंत्री विजेताओं को किया सम्मान…

              सूरजपुर: कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम द्वारा प्रदत निर्देशो के परिपालन, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल व जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा शशिकांत सिंह द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन अनुरूप स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजन कर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्वच्छता अपनाने हेतु शपथ ग्रहण, विद्यालय परिसर की स्वच्छता, सार्वजनिक हेडपंप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व विद्यालय के बाह्य परिवेश, फुटबॉल मैदान की साफ सफाई, व्यक्तिगत स्वास्थ्य परिचर्चा, स्वच्छता को प्रेरित करता चित्रकला, पेंटिंग-पोस्टर निर्माण कार्य, हस्त प्रक्षालन कार्य, सायकल रैली निकालकर आमजन को स्वच्छता अपनाने, स्वच्छ रहने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया गया।

              स्वच्छता पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम मे अतिथि स्वरूप शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमती एनमति राजवाड़े व उपाध्यक्ष श्रीमती कैलासो, श्रीमती मानमती जायसवाल उपस्थिति रहीं। संस्था के बाल कैबिनेट के स्वच्छता मंत्री सुश्री अनीता राजवाड़े व उपमंत्री रजनी विश्वकर्मा सहित सक्रिय सहयोगी के रूप में टिकेश्वरी राजवाड़े, रेशमी राजवाड़े, नीशु राजवाड़े व मयूरी रजवाड़े को तथा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से प्रथम- दिव्या राजवाड़े, द्वितीय- अभिषेक विश्वकर्मा एवं तृतीय संजू देवांगन को, कक्षा सातवीं में प्रथम- कुमारी रूपा विश्वकर्मा, द्वितीय- कुमारी वर्षा सिंह, तृतीय- रजवंती राजवाड़े को एवं कक्षा आठवीं में प्रथम- अंजू राजवाड़े, द्वितीय- दामोदर प्रसाद राजवाड़े एवं तृतीय शालिनी यादव को कापी-पेन से पुरस्कृत किया गया। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि संस्था के समस्त कार्यों को संस्थागत अंजू राजवाड़े व केशवनंद रजवाड़े के कुशल नेतृत्व में संपन्न कराया जाता है। इस दौरान संस्था में पदस्थ शिक्षक श्रीमती एम. टोप्पो, रिजवान अंसारी व सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े व नान दईया सक्रिय रहे


                              Hot this week

                              रायपुर : समृद्धि की राह पर अग्रसर जिले के किसान

                              किसान हितैषी योजनाओं से किसानों को मिल रहा लाभरायपुर:...

                              KORBA : शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में  मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी...

                              Related Articles

                              Popular Categories