Wednesday, November 5, 2025

              सूरजपुर: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के रिक्तियों पर दावा आपत्ति 6 जून तक….

              सूरजपुर: जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन किया गया था। जिसके द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक 3713 एसएजीईएस प्रतिनियुक्ति संविदा  08 मई 2023 के माध्यम से जिले में स्वीकृत नवीन स्वामी आत्मानंद (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बसदेई, चेन्द्रा एवं रामानुजनगर तथा पूर्व से संचालित विद्यालय बिहारपुर में शेष रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था प्राप्त आवेदन पत्रों का जांच एवं सत्यापन उपरांत अभ्यर्थियों की पात्र-अपात्र सूची प्रकाशित किया जा रहा है जिन किसी भी अभ्यर्थियों को कोई दावा, आपत्ति हो तो 06 जून 2023 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से सायं 5.30 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त जिला कार्यालय जिला में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात दावा-आपत्ति स्वीकार नही किया जावेगा। जिले की बेबसाईट www.surajpur.nic.in  में प्रात्र, अपात्र सूची का अवलोकन कर सकते है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories