Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिपं सीईओ हरी झंडी दिखा जागरूकता रथ को किया रवाना... 

सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिपं सीईओ हरी झंडी दिखा जागरूकता रथ को किया रवाना… 

सूरजपुर: जिले में जनसंख्या वृद्धि को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा जागरूकता प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह ने बताया कि यह रथ जिला एवं प्रत्येक विकास खण्ड से ग्रामों के पहुंचकर पखवाड़े का प्रचार-प्रसार करेगा।

विदित हो जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 27 जून 2023 से 10 जुलाई 2023 तक चलाया जायेगा। जिसमें 27 जून से 10 जुलाई 2023 तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा तथा 11 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलेगा। पखवाड़े में परिवार नियोजन के लिए उपयुक्त सामाग्री कंडोम गर्भनिरोधक गोलियॉं अंतरा इंजेक्शन छाया, कापर-टी की सुविधा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में तथा महिला नसबंदी के सेवा जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रदाय की जाएगी।  परिवार नियोजन के प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम स्तर पर सास बहु सम्मेलन तथा मोर मितान संगवारी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इस वर्ष का पखवाड़े का स्लोगन निम्नानुसार है-‘‘आजादी के अमृत महोत्सव में हम ये संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प‘‘ इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कोसाम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. किशोरीलाल ध्रुव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमेश कुमार त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत नायक उपस्थित थे।  




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular