Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: मतदान जागरूकता के कार्यक्रमों में तेजी लाने के कलेक्टर ने दिये...

              सूरजपुर: मतदान जागरूकता के कार्यक्रमों में तेजी लाने के कलेक्टर ने दिये निर्देश…

              सूरजपुर: विधान सभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्वीप कोर कमेटी व अन्य अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए। कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में मताधिकार के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसे लगातार जारी रखते हुए नवाचार गतिविधियों के माध्यम से जारी रखना है। संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग  GM DIC को निर्देशित करते हुए, विभिन्न कार्यालयों महाविद्यालयों, औद्योगिक संस्थान, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों तथा कोयलांचल क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में तेजी लाने और स्वीप के समस्त कार्यक्रमों में जिला स्तरीय अधिकारियों को सक्रिय भागीदारी करने हेतु निर्देशित किया।

              इसी तरह कृषि विभाग को भी कृषकों के मध्य मतदाता की गतिविधियां आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व जनपद पंचायतों को स्थानीय हॉट बाजारो में स्वीप बैनर के साथ मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम के साथ-साथ ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही. पैट का प्रदर्शन भी कराया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदाता को समझे और मतदान की प्रक्रिया में भाग लें। इसी प्रकार शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को दिव्यांग व्यक्तियों हेतु उनकी उचित सुविधा हेतु व्हीलचेयर तथा मतदान केन्द्रो में रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular