- सुविधाओं के बारे में दिये दिशा-निर्देश
सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण ऐलेसेला के द्वारा आज ओड़गी एवं भैयाथान के मतदान केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। संयुक्त मतदान निरीक्षण में उन्होंने ओड़गी के मतदान क्रमांक 74 ओड़गी, मतदान क्रमांक 75 कालामांजन, मतदान क्रमांक 76 गिरजापुर तथा मतदान क्रमांक 165 सिरसी-02, मतदान क्रमांक 132 करकाटी तथा मतदान क्रमांक 97 भैयाथान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बीएलओ एवं अभिहित अधिकारी से मतदान केंद्र, मतदाताओं की संख्या, दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी लेते हुए पुनरीक्षण अभियान के तहत 31 अगस्त 2023 तक नियमित रूप से आवेदन जमा करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पिछली घटनाओं और वर्तमान आशंकाओं को देखते हुए समुदाय के भीतर संपर्क पहचान करने कहा। जिससे ऐसी घटनाओं से संबंधित जानकारी को तुरंत पहचान कर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने मतदान केन्द्रों में रैम्प, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, शौचालय के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ओड़गी व भैयाथान के विभिन्न मतदान केन्द्रों और स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं से संपर्क कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए गांव में परिवारों व मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियका वर्मा, एसडीएम भैयाथान सागर सिंह राज, तहसीलदार सालिक राम गुप्ता, समीर शर्मा, मनीष गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।