Monday, January 13, 2025
              Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों को संषोधित अवधि एवं विशेष शिविर...

              सूरजपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों को संषोधित अवधि एवं विशेष शिविर की दी जानकारी… 

              सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने आज सभा कक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक ली। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 02 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। जो इस प्रकार हैं विधानसभा क्षेत्र 04 प्रेमनगर में 11123 फॉर्म 6 के आवेदन, 4992 फॉर्म 7 के आवेदन, 2434 फॉर्म 8 के आवेदन, विधानसभा क्षेत्र 05 भटगांव में 10819 फॉर्म 6 के आवेदन, 5572 फॉर्म 7 के आवेदन, 2701 फॉर्म 8 के आवेदन तथा विधान सभा क्षेत्र 06 प्रतापपुर में 9100 फॉर्म 6 के आवेदन, 3762 फॉर्म 7 के आवेदन, 2431 फॉर्म 8 के आवेदन प्राप्त हुए, इस प्रकार फॉर्म 6 के 31042, फॉर्म 7 के 14356, तथा फॉर्म 8 के 7566 के कुल आवेदन प्राप्त हुए हैैं।

              इस दौरान उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूूबर 2023 के संबंध में आयोग द्वारा 26 अगस्त, 2023 को राज्य स्तर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में की गई घोषणा के अनुसार निम्नानुसार निर्देशित किया गया है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2023 अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 में दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम अवधि  31 अगस्त 2023 को बढ़ाकर अब 11 सितम्बर, 2023 (सोमवार) तक किया गया है। अब राज्य के सभी मतदान केन्द्रों में 02 सितम्बर 2023 (शनिवार) एवं 03 सितम्बर 2023 (रविवार) को पूर्व की भांति विशेष शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। उक्त शिविर तिथियों को जिले के विधानसभा अंतर्गत मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी, अभिहित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में कार्यालयीन निर्धारित समयावधि में अनिवार्यतः आवश्यक फार्मों के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है। पूर्व में बीएलओ एप में तकनीकी समस्या के कारण एकत्रित किये गये हार्ड कॉपी में फार्मस् को बूथ लेवल अधिकारी स्वयं बीएलओ एप के माध्यम से अथवा विधानसभा स्तर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा पर्याप्त संख्या में डाटा एंट्री आपरेटर लगाकर यथाशीघ्र इसकी प्रविष्टि कराई जाये। 11 सितम्बर, 2023 तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 28 सितम्बर 2023 तक किया जाकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूर्व की भांति 04 अक्टूबर, 2023 को किया जायेगा। उपरोक्त अनुसार संशोधित अवधि एवं विशेष शिविर के संबंध में समस्त राजनैतिक दलों को लिखित में सूचना से अवगत कराते हुए, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।

              इस दौरान राजनैतिक दल से पुनीत गुप्ता इण्डियन नेशनल कांग्रेस, सुरेन्द्र लाल सिंह नेटी सीपीआई(एम), किसान नेताम सीपीआई(एम), रितेश  कुमार जायसवाल भाजपा, संगीता मरावी आप, संदीप कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी सहित जिला निर्वाचन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।




                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular