Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: 27 अगस्त को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन...

सूरजपुर: 27 अगस्त को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन…

  • विकासखण्ड व क्लस्टर के विजेता प्रतिभागी होंगे शामिल

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार पुरे प्रदेश में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 27 अगस्त से 04 सितम्बर 2023 के मध्य आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में संयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में समय सीमा के दौरान बैठक हुई, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम सहित जिले के समस्त अधिकरी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के द्वारा सूरजपुर में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के आयोजन 27 से 29 अगस्त 2023 तक स्टेडियम ग्राउण्ड में किये जाने हेतु निर्णय लिया गया।

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक का सफलतापूर्वक आयोजन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन देते हेतु विस्तार से चर्चा किया गया। खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनों वर्गों के 0 से 18, 18 से 40 व 40 से अधिक आयु वर्ग के विकासखण्ड व क्लस्टर के विजेता प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विजेता खिलाड़ी को 2000 द्वितीय स्थान को 1500 एवं तृतीय स्थान को 1000 नगद राशि प्रदाय किया जायेगा। जिला के विजेता खिलाड़ी संभाग स्तरीय आयोजन में भाग लेंगे।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular