सूरजपुर: आयुष्मान भवः कैम्प के तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन 29 सितम्बर को जनजाति बहुल क्षेत्र दूरांचल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर विकासखण्ड ओड़गी में किया जायेगा। शुक्रवार सुबह 10ः30 बजे से जिला मेडीकल बोर्ड में सम्मलित चिकित्सक अपनी सेवा के लिए चिंहित स्थल पर उपस्थित रहेगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह ने बिहारपुर और उसके आसपास क्षेत्र के निवासियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैम्प में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें।