- उपलब्धि वाले कार्यों की संक्षिप्त व सारगर्भित जानकारी देने के दिये निर्देश
सूरजपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने डीएमएफ मद से उद्यान, वेटनरी, स्वास्थ्य, वन विभाग, एसपी कार्यालय, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, समस्त जनपद, आरईएस, पीएमजीएसवाय, सीएमजीएसवाय, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, ट्राइबल सहित समस्त विभागों को कार्य पूर्ण करने तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने छोटे-छोटे कार्यों का जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएम घोषणा अनुसार जिले में जितने भी लोकार्पण, भूमिपूजन एवं वितरण से संबंधित कार्य हुए उनकी अद्यतन जानकारी विभागवार प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार के कार्यकाल की अब तक जिले में उपलब्धियों को प्राथमिकता के साथ जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी जिले में जो भी विभागीय कार्य हुए हैं, उसका आम जनता को कितना फायदा हो रहा है। उसकी संक्षिप्त और सारगर्भित जानकारी कार्यालय को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बिहारपुर में रसौकी पहुंच मार्ग, कन्या हाई स्कूल, बिहारपुर एवं बिश्रामपुर में आईटीआई, ट्रांजिस्ट हॉस्टल, ठाडपाथर में स्कूल उन्नयन कार्य, कुदरगढ़ में रोप-वे, विश्रामगृह, पुलिस चौकी, उपस्वास्थ्य केन्द्र, तुलसी नाला पर पुलिया निर्माण, प्रेमनगर, रामानुजनगर एवं कृष्णपुर में शासकीय माध्यमिक शाला में बाउड्रीवॉल तथा एक मिनी स्टेडियम निर्माण सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए, सभी कार्यों की प्रगति की जानकारी यथाषीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। इसके साथ ही वितरण किये जाने वाले सामग्री की संख्या बढ़ाने के निर्देष दिये। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर का जल्द से जल्द एटीएम प्रारम्भ करने के निर्देष दिये। एसडीओ वन विभाग को प्रतापपुर में कृषि कॉलेज निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने जिले के जितने भी राष्ट्रीय राज्य मार्ग, स्टेट मार्ग तथा जिला के प्रमुख सड़को जहां पर अंधमोड वाले स्थान वहां पर दोनों छोर पर रम्बलस् बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने जगह जगह पर रेडियम वाले बोर्ड लगाने कहा। उन्होंने अधिकारियों किये गये कार्यों को समय पर पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि विगत दिवस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग अंबिकापुर आये थे। उन्होंने वहां से घोषण किया है कि 100 सीटर कन्या छात्रावास का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही जिले में स्मार्ट लाइब्रेरी, कैरियर काउंसलिंग सेंटर, रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय में लाइब्रेरी तथा वुशु खेल अकादमी का निर्माण भी किया जायेगा। इसके साथ ही संभाग के सभी जिलों में बीएड कॉलेजों की स्थापना की जायेगी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर शिवानी जायसवाल, एसडीएम श्री रवि सिंह, श्री सागर सिंह राज, श्रीमती दीपिका नेताम, श्री नंदजी पांडे, सीएमएचओ डॉ. आर.एस.सिंह, सर्व जनपद सीईओ सहित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित थे।