सूरजपुर: विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढीकरण हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के डी.एम.एफ. मद से सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिस हेतु दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार उपरांत अंतिम प्रविण्यता सूची की सूचना जिले के एनआईसी की वेबसाइट surajpur.gov.in पर अपलोड किया गया है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।