Saturday, July 5, 2025

सूरजपुर: जिला कार्यालय में स्थापित मतदान जागरूकता कक्ष का निरीक्षण पहुंचे – कलेक्टर

सूरजपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा ने जिला कार्यालय में स्थापित मतदान जागरूकता कक्ष का निरीक्षण किया। संयुक्त जिला कार्यालय में ईवीएम एवं व्ही.व्ही. पैट मशीन के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।

जिला कार्यालय के जागरूकता कक्ष में लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदान कर्ता को ईवीएम व व्ही.व्ही. पैट मशीन को बहुत सावधानी से उपयोग करना चाहिए। अधिकारी ने लोगों को सबसे पहले यह बात बतायी कि हमें बैलेट यूनिट के हरी बटन पर ध्यान देना है। जब तक हरी बटन नहीं जलेगी। आप वोटिंग नहीं कर सकते है। आपके मन में यह बात रहती है, कि हम जिस प्रत्याशी को वोट देते है, उसी के नाम की पर्ची व्ही.व्ही. पैट में गिरती है। इसी बात को समझाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  सबसे पहले जब आज वोटिंग करने जाते है, तो अपना परिचय पत्र एवं वोटर पर्ची लेकर जाना है। जब आप बैलेट यूनिट के पास जाते है। तो सबसे पहले आपको हरी बटन पर ध्यान देना है। यह बटन जल रही या नहीं। कभी-कभी आप क्या करते हैं, कि जल्दी-जल्दी में आते हैं और बटन को दबा कर चले जाते हैं, आपको लगता है कि आप ने वोटिंग कर दिया पर ऐसा होता नहीं है। सबसे पहले इस बात पर ध्यान देना है कि बैलेट यूनिट की हरी बटन जली हुई होना चाहिए। बैलेट यूनिट की हरी बटन जली हो तो समझना कि बैलेट यूनिट वोटिंग के तैयार है। अब आप प्रत्याशी का नाम देख लीजिए, उसका प्रतीक चिन्ह देख लीजिए, उसी के सामने नील रंग में अंगूठे के निशान जैसा बटन बना है, उसे दबा दीजिए। जैसे ही आप बटन दबाऐंगे, तीर के निशान जैसा लाल बटन जलेगा। जैसे ही लाल तीर के निषान वाली बटन जलेगी आप व्ही.व्ही. पैट में देख सकते है कि आपने जिस प्रत्याशी को आपने वोटिंग किया है। उसी के नाम की निषान की पर्ची कटी मिलेगी। सात सेकंड बाद वह पर्ची गिर जाएगी, एक बीप की आवाज आएगी और लाल बटन बंद हो जाऐगी। इसका मतलब आपका मतदान हो गया है।
जागरूकता अभियान के माध्यम से सुनील कुमार पाण्डेय तथा राजू लोचन मिश्रा के द्वारा आज 89 लोगों को जागरूक किया गया।


                              Hot this week

                              KORBA : कलेक्टर एवं एसपी ने ली कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

                              सभी अधिकारियों को सजगता और सतर्कता से कार्य करने...

                              रायपुर : प्रदेश में अब तक 229.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 229.5...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img