सुरजपुर: ग्राम खर्रा मे जलजीवन मिशन के तहत खर्रा, इन्दरपुर, चिकनी जल प्रदाय सयन्त्र स्थापित करने एंव पाईप लाइन कार्य का शुभारंभ करने पहुँचे क्षेत्रीय विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ने ग्राम खर्रा के रेण नदी तट पर जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत खर्रा इन्दरपुर चिकनी जल प्रदाय 2044.47 करोड़ रुपये लागत से शैयन्त्र स्थापित करने एंव पाईप लाइन के कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े द्वारा किया गया।
जिससे ग्राम खर्रा, पालदनौली, ओड़गी,कालामंजन, गिरजापुर, इन्दरपुर, रामपुर, चबदा, धुर, बभना, आनंदपुर, भवरखोह, कुप्पा, गंगोत्री, लांजित, मयुर्ध की ग्राम के ग्रामवासी लाभान्वित होंगे आने वाले समय मे पीने हेतु शुद्धपेय जल प्राप्त होगा तथा उसी स्थल से ग्राम पंचायत कुदरगढ़ रीपा में 49.99 लाख से बनने वाले प्रशिक्षण भवन कार्य का भूमिपूजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए श्री राजवाड़े ने कहा की आने वाले समय मे और तेजी से विकास कार्य किए जाऐगें। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मोबाईल फोन भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मनिहारिलाल पैकरा अध्यक्ष जनपद पंचायत ओड़गी, शिवबालक राम यादव उपाध्यक्ष, रावेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप राजवाड़े, लवकेश गुर्जर, चन्द्रभान राजवाड़े एंव हिमेन्द्र गुर्जर ने भी सभा को सम्बोधित किया सभी ने बारी बारी से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कमेटी ओड़गी अध्यक्ष गौतम कुशवाहा, अवधेश गुर्जर,राजेन्द्र गुर्जर, राजेन्द्र यादव, विजेंद्र सिंह,सुरज गुप्ता, राहुल सिंह, पिंटू गुर्जर, विभव गुर्जर, धर्मजीत सिंह, बालमुकुंद, समयलाल, नेहरुलाल पंडों, दीपक, अशोक, राजेश, रामचंद्र, अंचल, विजय, उमेश्वर, अजय सभी लाभान्वित 19 ग्राम पंचायत क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधि, एसडीओ पी.एच.ई., सीईओ रणवीर साय, तहसीलदार सालिकराम गुप्ता, पंचायत इंस्पेक्टर, सभी ग्रामों के सचिव गण सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे ।