सूरजपुर: जिले में सालों से बंद पड़ी जयनगर भूमिगत खदान में सोमवार को सुरंग बनाकर कोयला चोरी के दौरान दबे युवक का शव तीसरे दिन रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया है। कोयला निकालने के दौरान अचानक सुरंग की छत से चट्टान धंसने से युवक दब गया था। बुधवार देर शाम युवक के शव को सुरंग से बाहर निकाल लिया गया।
दरअसल, SECL बिश्रामपुर क्षेत्र में स्थित बाबा मस्तनाथ मंदिर के पीछे खदान है, जिसे बंद कर दिया गया है। कोयला निकालने के लिए ग्रामीणों ने 4 जगह पर सुरंग बना रखा है। जहां सोमवार सुबह करीब 30 ग्रामीण कोयला चोरी करने घुसे थे।

सुरंग से शव को बाहर निकालती रेस्क्यू टीम
सुरंग धंसने से फंसा युवक
एक सुरंग से सुनील सोनी (30 वर्ष) निवासी केनापारा, तेलईकछार सहित बुधियार साय (25 वर्ष) निवासी खरसुरा, नंदू सिंह (20 वर्ष) निवासी कम्दा बस्ती, शिवप्रताप निवासी नरेशपुर, संजय निवासी ग्राम खरसुरा और साधन बंगाली निवासी सिलफिली बोरियों में कोयला भरकर बाहर निकल रहे थे।
इसी दौरान सुरंग से करीब 30 फीट दूरी पर बंद खदान की छत की चट्टान गिर गई। जिससे सुनील सोनी दब गया, जबकि बाकी लोग बाहर निकल गए। घटना की सूचना ग्रामीणों को दी गई।

मर्च्युरी में रखा गया है युवक का शव
बुधवार शाम दबे युवक तक पहुंची टीम
सोमवार को बिश्रामपुर पुलिस के साथ एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय तिवारी, अधिकारी और रेस्क्यू टीम बंद खदान में दबे सुनील सोनी को बाहर निकालने पहुंची। सोमवार व मंगलवार के बाद बुधवार को युवक की तलाश में टीम लगी रही। बुधवार देर शाम मलवे को हटाकर दबे युवक का शव बरामद कर लिया गया।

रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारी
खतरनाक सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन
युवक को बाहर निकालने और कोई रास्ता नहीं होने के कारण रेस्क्यू टीम ने खतरनाक सुरंग को ऊपर से धंसने से बचाने के लिए रूफ स्टाफर लगाया। खतरनाक सुरंग में एसडीआरएफ और एसईसीएल की टीम गिरे मलबे की खुदाई करती रही। युवक सुनील सोनी का शव बरामद हुआ। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
3 करोड़ में बनाई वॉल, फिर घुस रहे ग्रामीण
एसईसीएल ने बंद खदान को सुरक्षित करने के लिए 3 करोड़ रुपए खर्च कर 11 किलोमीटर में रिटर्निंग वॉल बनाया है। इसके बावजूद ग्रामीण वॉल को क्षतिग्रस्त कर अंदर घुसकर कोयला चोरी करते हैं। ग्रामीण 150 फीट नीचे उतरकर कोयला निकालते हैं। जिसे ईंट भट्ठों में बेचा जाता है।
सुरंग बंद कराने पर बना लेते हैं रास्ता
ओसीएम खदान के मैनेजर वीपी सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने कई बार रास्ता बंद किया है। लेकिन ग्रामीण कोयला चोरी करने के लिए फिर से नया रास्ता बना लेते हैं। बंद खदानों की सुरक्षा के लिए और ज्यादा कोशिश की जाएगी। बंद खदानों की निगरानी बढ़ाई जाएगी।
शव से आने लगी है बदबू, कल होगा पीएम
बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा ने बताया कि शव से बदबू आने लगी है। शव को मर्च्युरी में रखवा दिया गया है। शव का पीएम गुरूवार को कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। युवक के शव मिलने के बाद प्रबंधन व प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

(Bureau Chief, Korba)