Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिले में विविध आयोजन... 

              सूरजपुर: अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिले में विविध आयोजन… 

              • प्रथम दिवस उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम

              सूरजपुर: राज्य शासन एवं सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार सभी के लिए शिक्षा का केन्द्रित योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम (एन.आई.पी.एल.) को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन.आई.पी.एल.) 2020 के अनुरूप वर्ष 2022-23 के दौरान क्रियान्वयन के लिये भारत सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति के तहत 1 से 7 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह एवं 8 सितम्बर 2023 को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जायेगा।

              कलेक्टर एवं अध्यक्ष (साक्षरता) तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष (साक्षरता) के मार्गदर्शन में राज्य से प्राप्त कार्ययोजना के अनुसार साक्षरता सप्ताह के प्रथम दिवस 1 से 8 सितम्बर तक विभिन्न गतिविधियां संचालित की जावेगी। इसके लिये जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक एवं सभी विकासखण्ड परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड सूरजपुर भैयाथान, ओडगी, प्रेमनगर, प्रतापपुर, रामानुजनगर को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विशेष रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये गये है ताकि सभी वर्गों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

              इस संबंध में जिला परियोजना अधिकारी रोहित कुमार सोनी के द्वारा बताया गया कि राज्य से प्राप्त कार्ययोजना अनुसार कार्यक्रम के प्रथम दिवस में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर केन्द्रित जागरूकता कार्यशाला सम्मेलन, सेमिनार, द्वितीय दिवस साक्षरता सांगोष्ठी, परिचर्चा, तृतीय दिवस शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता कार्यक्रम, चतुर्थ दिवस नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम, पांचवा दिवस महाविद्यालय व विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए भाषण, निबंध, पोस्टर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर छठवें दिवस एन.आई.एल.पी. के शिक्षार्थियों का लेखन कार्यक्रम प्रत्येक शिक्षार्थियों हेतु चित्र देखो और लिखो कार्यक्रम का आयोजन सातवा दिवस उल्लास- नवभारत कार्यक्रम पर पंचायत कार्यक्रम पर पंचायत राज संस्थाओं को शामिल करके ग्राम पंचायतों में बैठक और आठवा दिवस शैक्षणिक संस्थाओं में साक्षरता रैली का आयोजन कराया जायेगा।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular