Wednesday, November 6, 2024




Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित...

सूरजपुर: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित…

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पालीटेक्निक एवं आई.टी.आई. आदि के संस्था प्रमुख, प्राचार्य, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उनको सुचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण का कार्य http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।

विद्यार्थियों के आवेदन, पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में इस प्रकार है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2023 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 15 सितंबर से 17 अक्टूबर 2023 तक, सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु 15 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2023 तक, अशासकीय संस्थाओं को समस्त दस्तावेज जिला कार्यालय में जमा करने हेतु 18 अक्टूबर तक एवं शासकीय संस्थाओं द्वारा जिला कार्यालय में समस्त दस्तावेज जमा करने हेतु 21 अक्टूबर तक है।

निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सर्त्2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जायेगा एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक तथा सेक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular