Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: रामानुजनगर आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तब और अब...

सूरजपुर: रामानुजनगर आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तब और अब…

सूरजपुर: माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने के लिए स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना किया जा रहा है। रामानुजनगर विकासखंड मुख्यालय में भी स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) रामानुजनगर इस सत्र में शुरुआत किया जा रहा है। इसके संचालन के लिए पुराने भवन को आधुनिक तरीके से मरम्मत व सुसज्जित किया जा रहा है। स्कूल का मरम्मत रंग रोगन ,साज सज्जा अंतिम चरण में है। कलेक्टर संजय अग्रवाल रामानुजनगर भ्रमण के दौरान निर्माण व मरम्मत कार्य की प्रशंसा करते हुए तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया। निर्माण एजेंसी PWD के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कर स्कूल संचालन के लिए हैंडओभर कर दिया जाएगा। इस स्कूल के प्रारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्र के पलकों, विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। सभी कक्षा में स्वीकृत सीट के विरुद्ध शत-प्रतिशत नामांकन का कार्य पूर्ण हो चुका है। 01 जुलाई 2023 से नियमित कक्षा प्रारंभ किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के लिए महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के तहत सभी विद्यालयों का मरम्मत, रंग रोगन कराया जा रहा है, इसके तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में भी शाला जतन योजना अंतर्गत मरम्मत व आकर्षक रंग रोगन कराया गया है, जिसका अवलोकन कलेक्टर संजय अग्रवाल के द्वारा किया गया। कलेक्टर के द्वारा मरम्मत कार्य की प्रशंसा करते हुए बीईओ को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करते हुये गुणवत्तापूर्ण कार्य समय से पूर्ण करें ।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular