Thursday, December 4, 2025

              सूरजपुर: निर्वाचन संबंधित कार्यों में वीडियोग्राफी किए जाने हेतु रेट कॉन्ट्रैक्ट आमंत्रित…

              • विधानसभा आम निर्वाचन के लिए वीडियोग्राफी हेतु निविदा आमंत्रित
              • 16 अक्टूबर निविदा प्राप्त व जमा करने की अंतिम तिथि
              • 16 अक्टूबर अपरान्ह 04 बजे निर्धारित की गई है, निविदा खोलने की तिथि
              • निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली
                जयेगी निविदा

              सूरजपुर: विधानसभा आम निर्वाचन 2023 एवं 2024 के लिए जिले में प्रशिक्षण, नामांकन कार्यवाही सामग्री वितरण एवं प्राप्ति केन्द्र, मतदान केन्द्र, मतगणना, क्रिटिकल घटनाओं की वीडियोग्राफी एवं अन्य निर्वाचन संबंधित कार्यों में वीडियोग्राफी किए जाने हेतु पंजीकृत तथा अनुभवी संस्थाओं, फर्म से प्रति 08, 06, 04 व 02 घण्टे प्रति कैमरा प्रतिदिन की दर निर्धारण हेतु सूरजपुर जिले के लिए 01 वर्ष के लिए रेट कांट्रैक्ट हेतु निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा फार्म राशि रुपये 1000 रुपये है जो कि नान रिफंडेबल एवं एक बार देय होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के कक्ष क्रमांक 16 में निविदा प्रकाशन तिथि से 16 अक्टूबर को अपरान्ह 02.00 बजे तक प्राप्त किया जायेगा। प्रतिभूति के रूप में 50000 रुपये बैंक ड्राफ्ट कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर के नाम से निविदाकार को परफार्मेंस सिक्यूरिटी डिपाजिट राष्ट्रीयकृत बैंक के बैंक ड्राफ्ट जमा किया जाना है।

              निर्धारित फार्म में पूर्ण रूप से भरी निविदा इस कार्यालय के कक्ष क्रमांक 16 में 16 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक ही प्राप्त किया जायेगा और उसी दिन दोपहर 04 बजे उपस्थित निविदाकारों या उनके प्राधिकृत प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी। निविदा से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं निर्देश जिले के वेबसाइट https: www.surajpur.nic.in  पर उपलब्ध है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories