सूरजपुर: विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के सफल संपादन के लिए जिला सूरजपुर अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन के उपरांत निर्धारित ई.व्ही.एम एवं व्ही.व्ही पैट मशीनों के कमिशनिंग की कार्यवाही किया जाना है। ई.व्ही.एम एवं व्ही.व्ही पैट मशीनों के सेकेण्ड रेण्डमाईजेशन के उपरांत कमिशनिंग का कार्य करने के लिये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 04 प्रेमनगर, 05 भटगांव तथा 06 प्रतापपुर में क्रमशः सुश्री वर्षा बंसल, श्री समीर शर्मा एवं श्री पुष्पराज पात्र को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। मतदान केन्द्र व रिजर्व मशीनों की कमिशनिंग के लिये अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ड्यूटी भी लगाई गई है। सभी कमीशनिंग अधिकारी को रिजर्व की मशीन की कमीशनिंग करना अनिवार्य है।
सूरजपुर: मतदान केन्द्र व रिजर्व के मशीनों की कमिशनिंग के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपा गया दायित्व…
Updated :
RELATED ARTICLES
- Advertisment -