Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़सूरजपुर: एसडीएम एवं जनपद सीईओ ने किया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा...

सूरजपुर: एसडीएम एवं जनपद सीईओ ने किया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा…

  • अनुभाग स्तर जनदर्षन प्रारंभ

सूरजपुर (BCC NEWS 24): कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पिछली समय सीमा की बैठक में निर्देष दिए थे कि दूरस्थ अंचलों के लोगों को जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय आना पड़ता है, ऐसे मामले जो अनुविभाग स्तर के प्रकरणों से संबंधित है के निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह सोमवार के दिन 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं मुख्य कार्यपालन अधियकारी जनपद पंचयात को संयुक्त रूप से अनुविभाग स्तर पर जनदर्शन आयोजन कर आम जनता के राजस्व एवं अन्य प्रकरणों का आवेदन लेकर उनका त्वरित निराकरण करने कहा था। उसी के परिपालन में आज कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) रामानुजनगर में साप्ताहिक जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें  एसडीएम नंदजी पाण्डेय तथा संजय कुमार राय ने संयुक्त जनदर्षन कर आमजनता से रूबरू हुए। उन्होंने लोगों की समस्याओं और शिकायतों से संबंधित आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुना। प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द निराकरण करने आवेदकों को आश्वस्त किया। आवेदक सुखलाल ग्राम कैलाशपुर द्वारा सीमांकन के संबंध में, धर्मपाल यादव चंदन नगर के द्वारा राजस्व अभिलेख में हुई त्रुटि सुधार के संबंध में आवेदन दिया। बैंक द्वारा नॉमिनी को भुगतान करने हेतु इत्यादि आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने आवेदकांे को अवगत कराया गया की प्रत्येक सोमवार को जनपद स्तर जनदर्शन आयोजन कर अनुभाग स्तर के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular