सूरजपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला (सामान्य निर्वाचन) कार्यालय सूरजपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) कार्यालय के लिए 30 नवम्बर 2023 तक की अवधि के लिए संविदा अस्थायी आधार पर 05 पद सहायक ग्रेड-03 एवं कलेक्टर दर के आधार पर 05 पद भृत्य के पदों की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
स्वीकृति के तारतम्य में जिला चयन समिति ने सहायक ग्रेड-03 (संविदा अस्थायी) पद पर श्री अमित कुमार विश्वकर्मा, श्री बालमुकुंद, श्री जय कुमार एवं श्री राहुल लकड़ा तथा भृत्य (कलेक्टर दर) के पद पर रंजना मौर्य, श्री बजन राम सिरदार, श्री निलेष कुमार साहू, सुश्री पुजा एवं श्री सौरभ सागर भगत का चयन किया है। यह पद पूर्णतया अस्थायी व 30 नवम्बर 2023 तक की निश्चित अवधि के लिए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नियुक्त करते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय सूरजपुर में निर्धारित शर्तों के अधीन पदस्थ किया गया है।