- मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से जिले के 2292 हितग्राहियों को जारी करेंगे 5.65 करोड़ की राशि
सूरजपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण शासन की एक महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसमें लगातार राशि जारी की जा रही है। अब तक जिले को 37568 आवासों की स्वीकृति राज्य शासन प्राप्त हुई है, जिसमे से 25236 आवास पूर्ण हो चुके है। शेष 12332 प्रगतिरत है और इन्हें निर्माण कराने हेतु लगातार राशि आबंटित की जा रही है। विगत तीन माह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ किस्त मिलाकर कुल 45.16 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खातों में राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इसी तारतम्य में माननीय मुख्यमंत्री श्री बघेल 30 जून 2023 को जिले के 2292 हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से सीधे बटन दबाकर 5.65 करोड़ रुपए उनके खातों में हस्तांतरित करेंगे। इसके पश्चात भी जैसे जैसे हितग्राही अपना निर्माण कार्य पूर्ण कराते जायेंगे, उन्हे अगली किस्त देने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन की सभी हितग्राहियों से अपील है कि निर्माण कार्य चालू रखे और जल्द आवास पूर्ण कर, सभी किस्ते प्राप्त कर लें।