Tuesday, July 1, 2025

सरगुजा: महाशिवरात्रि पर किलकिला शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, 6 जख्मी, CM विष्णुदेव साय ने जताया दुख: 

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बोलेरो और कंटेनर के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर में आग लगी दी। बोलेरो सवार महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नेशनल हाईवे-43 पर विशुनपुर गांव के प्लांट के पास आज (बुधवार) दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ है। टक्कर के बाद बोलेरो पलट गई, जिससे कार बुरी तरह डैमेज हो गई। मरने वालों में रेवापुर-सखौली निवासी 1 महिला, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं।

CM विष्णुदेव साय ने सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत पर दुख जताया है। साथ ही 6 घायलों को तत्काल इलाज के निर्देश दिए हैं। साय ने लिखा कि ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं।

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा।

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ा।

पुलिस ने कंटेनर में लगी आग बुझाई

हादसे के बाद लोग बोलेरो के अंदर ही फंस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीतापुर सीएचसी अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने कंटेनर में आग लगा दी। जिसे पुलिस कर्मियों ने बुझा लिया है।

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कंटेनर में आग लगी दी, जिसे पुलिसकर्मियों ने बुझाया।

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कंटेनर में आग लगी दी, जिसे पुलिसकर्मियों ने बुझाया।

किलकिला शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे

बोलेरो क्रमांक CG 15 ED 7078 में सवार होकर 11 लोग महाशिवरात्रि पर सीतापुर के किलकिला शिव मंदिर गए थे। सुबह दर्शन कर अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। इसी दौरान ब्लैक स्पॉट वाली जगह पर हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img