Wednesday, October 8, 2025

सरगुजा : अस्पताल के फर्श पर प्रसव, BMO सस्पेंड, RMA को नोटिस, ANM हटाई गई, स्टाफ नर्स भी निलंबित; मितानिन ने कराया था डिलीवरी

नवानगर हॉस्पिटल में फर्श पर प्रसव, जांच में मिली लापरवाही।

सरगुजा: जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में गर्भवती की डिलीवरी फर्श पर कराई गई। अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने बीएमओ डॉ. पीएन राजवाड़े को सस्पेंड कर दिया है। RMA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। मामले में ANM को पहले ही हटा दिया गया है। ऑन ड्यूटी स्टाफ नर्स को सस्पेंड किया जा चुका है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, दरिमा के नवानगर ग्राम पंचायत की 25 वर्षीय गर्भवती को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो मितानिन उसे शनिवार सुबह 9 बजे नवानगर उपस्वास्थ्य केंद्र ले गई। मितानिन ने नर्स और डॉक्टर को फोन लगाया, लेकिन कोई अस्पताल नहीं पहुंचा। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर मितानिन ने प्रसूता को जमीन पर लिटाकर प्रसव कराया। इसका वीडियो भी वायरल हो गया था।

बीएमओ को किया गया निलंबित, आदेश जारी।

बीएमओ को किया गया निलंबित, आदेश जारी।

BMO पर गिरी गाज
मामले में कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देश पर रविवार को जिला स्तरीय जांच दल के सीएमएचओ डॉ. आर.एन.गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मितानिन समन्वयक की उपस्थिति में जांच की गई एवं संबंधितों के बयान लिए गए।

बीएमओ, संस्था प्रभारी, बीपीएम, स्टॉफ नर्स, एएनएम और स्थानीय मितानिनों के बयान के बाद बीएमओ के खिलाफ कार्रवाई का प्रतिवेदन राज्य शासन को भेजा गया था। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार ने बीएमओ भफौली डॉ. पी.एन. राजवाड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रविवार को जांच में अस्पताल पहुंची टीम।

रविवार को जांच में अस्पताल पहुंची टीम।

RMO आज पेश करेंगे जवाब

मामले में संस्था प्रभारी RMA को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाएगा। एएनएम मीना चौहान को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। बिना सूचना के ड्यूटी में पदस्थ स्टॉफ नर्स कन्या पैंकरा अनुपस्थित मिलीं। उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

सरकार बदलने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही के मामले में सरकार बदलने के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है। स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही के मामलों में चिकित्सकों की कमी बताकर कार्रवाई नहीं किए जाने की पुरानी परंपरा के कारण चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी बेलगाम हो गए थे। इस मामले में संस्था प्रभारी पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

दरिमा अलग ब्लॉक बना, बीएमओ की पोस्टिंग नहीं

संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के आसपास के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को भफौली बीएमओ के अंतर्गत रखा गया है। दरिमा अलग ब्लॉक बन गया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने दरिमा ब्लॉक के लिए अलग से बीएमओ की पोस्टिंग नहीं की है। इस कारण बफौली बीएमओ के कार्यक्षेत्र में ही दरिमा सहित नवानगर और अन्य स्वास्थ्य केंद्र आते हैं।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आदि कर्मयोगी शिविर में मेघनाथ को मिली राहत

                                    10 माह के पेंशन का हुआ भुगतानरायपुर: आदि कर्मयोगी...

                                    रायपुर : दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 7.20 करोड़ की राशि स्वीकृत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बालोद जिले...

                                    KORBA : शिवनगर रूमगरा वार्ड का भ्रमण कर आयुक्त आमजन की समस्याओं से हुए रूबरू

                                    सड़क, नाली, स्ट्रीट लाईट व साफ-सफाईग कार्यो से जुड़ी...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories