RAIPUR: छत्तीसगढ़ के नए PCCF के नाम से पर्दा हट गया है। राज्य सरकार ने नए PCCF के रूप में वी श्रीनिवास राव के नाम पर मुहर लगा दी है। संजय शुक्ला के वीआरएस लेने के बाद कई नामों को लेकर कयास लगाये जा रहे थे, विभाग में अधिकारियों की भी जोड़-तोड़ चल रही थी, लेकिन वन विभाग ने वी श्रीनिवास राव के नाम का आदेश जारी कर दिया है। श्रीनिवास छत्तीसगढ़ के 15वें रेगुलर PCCF होंगे।
सरकार द्वारा संजय शुक्ला की सेवानिवृत्ति और वी श्रीनिवास की पदस्थापना का आदेश
इसके अलावा सरकार ने संजय शुक्ला का वीआरएस भी मंजूर कर लिया है। एक मई को शुक्ला रिटायर हो जाएंगे और श्रीनिवास राव PCCF का पद सम्भालेंगे। विभाग द्वारा संजय शुक्ला के वीआरएस मंजूरी और श्रीनिवास राव को नई जिम्मेदारी दिये जाने का आदेश एक साथ जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव आरके चंचलानी ने ये आदेश जारी किया है।
वी श्रीनिवास राव वन विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
1990 बैच के आईएफएस हैं वी श्रीनिवास राव
वी श्रीनिवास राव 1990 बैच के आईएफएस हैं, जिन्हें PCCF की जिम्मेदारी दी गयी है। इससे पहले श्रीनिवास वन विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। राव मूलतः आंध्रप्रदेश (अब तेलंगाना) के रहने वाले हैं। 31 मई 1966 को जन्में श्रीनिवास राव का चयन साल 1990 में आईएफएस में हुआ। उन्हें मध्यप्रदेश कैडर मिला था।
साल 2000 में राज्य अलग होने के बाद वे मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ गए। यहां उनको पहली पोस्टिंग धमतरी डीएफओ के रुप में मिली। इसके बाद वे धमतरी में ही कई सालों तक डीएफओ के पद पर कार्यरत रहे। इसके बाद अगली पोस्टिंग दुर्ग की मिली जहां वे प्रमोशन पाकर सीएफ बने। सीएफ के रूप में वे कांकेर और जगदलपुर में रहे और फिर प्रमोशन पाकर वे सीसीएफ बनकर दुर्ग में पोस्टेड हुए।सीसीएफ से एडिशनल पीसीसीएफ बनने के बाद वे पिछले पांच सालों से कैम्पा की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे।
रिटायरमेंट के दिन ही रेरा जॉइन करेंंगे संजय शुक्ला
1 मई को संजय शुक्ला का रिटायरमेंट है और जानकारी के मुताबिक रेरा चेयरमेन का पद संजय शुक्ला दोपहर बाद जॉइन करने वाले हैं। वे वन विभाग के कार्यालय से सीधे रेरा के कार्यालय रवाना होंगे और चेयरमेन का पदभार ग्रहण करेंगे।