Thursday, December 26, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबानौकरी दिलवाने के नाम पर टीचर से ठगी... ठग बोले- पार्ट टाइम...

              नौकरी दिलवाने के नाम पर टीचर से ठगी… ठग बोले- पार्ट टाइम जॉब आपको मिल जाएगी, फिर लाखों रुपए लेकर दिया धोखा

              दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ऑनलाइन जॉब देने के झांसा देकर एक शिक्षक से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शिक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

              गंजपारा वार्ड 36 निवासी अतुल कुमार सोनी (33 साल) के साथ ठगी का मामला सामने आया है। उसने लिखित शिकायत में बताया कि वो पेशे से प्राइवेट शिक्षक है। उसे तनुजा और रश्मि कपूर नाम ली लड़की ने फोन किया था। दोनों ने उसे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया था।

              तनुजा ने बताया कि वो AXAT TECHNOLOGY Pvt Ltd से है। उसने कहा कि उसके द्वारा बताए गए पार्ट टाइम जॉब के लिए उसे उसके बताए गए youtube channel को सब्सक्राइब करना होगा। इसके लिए उसे हर एक सब्सक्राइब पर 25 से 50 रुपये तक मिलेंगे।

              उसके बाद उसने उसे एक youtube channel का लिंक https://www.youtube.com/@ARTTubeOriginal/featured सेंड किया और सब्सक्राइब करने को कहा। जब अतुल ने सब्सक्रिप्शन टास्क पूरा किया तो उसके बाद उसने कहा सब्सक्रिप्शन का टास्क पूरा करने के लिए उसे Telegram App पर एक रिसेप्शनिस्ट से बात करनी होगी।

              उनके द्वारा सब्स्क्रिप्शन टास्क पूरा करने के पैसे दिए जाएंगे। रिसेप्शनिस्ट का नाम रश्मि कपूर था। जब अतुल ने टास्क पूरा करके टेलीग्राम में स्क्रीन शॉट भेजा तो रिसेप्शनिस्ट ने उससे उसका खाता नंबर और IFSC कोड पूछा। इसके बाद अतुल के खाते में 150 रुपये आ गए।

              150 रुपए भेजने के बाद दिया आगे और लालच
              150 रुपए अतुल के भेजने के बाद रश्मि ने उसे एक Telegram group A 1014 Digital Net Media Ltd. में ऐड किया। उस ग्रुप में उनके द्वारा एक दिन में 25 टास्क दिया जाता था। मर्चेंट टास्क के लिए उनके द्वारा Viacom1.com पर जाने को कहा जाता था। Viacom1.com पर उन्होंने मेरा ड्राइविंग लाइसेंस भी अपलोड करवाया था और वहां मर्चेंट टास्क पूरा करवाया जाता था। मर्चेंट टास्क में शुरुआत में उनके द्वारा मुझसे कुछ रुपये मांगे गए एवं उसे प्रॉफिट के साथ मेरे खाते में लौटाया भी गया।

              भरोसा जीतने के बाद की लाखों की ठगी
              दो बार अतुल के खाते में उन लोगों ने पैसे भेजकर उसका भरोसा जीत लिया। इसके बाद उससे एक बड़ी रकम की मांग की और कहा कि उसे 30-40% प्रॉफिट के साथ रकम वापस की जाएगी। अतुल उसके बात में आ गया और 26,026 रुपये 22 मार्च 2023 को भेज दिया। इसके बाद उसके रुपए जल्द वापस होंगे का झांसा दिया और धीरे-धीरे एक महीने के भीतर उसे कई किस्त में 2,19,000 रुपये ले लिए। जब अतुल के पैसे वापस नहीं आए तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular