Sunday, October 26, 2025

तेजस्वी यादव बोले- नीतीश चाचा की उम्र हो गई है वो सरकार चलाने लायक नहीं रह गए, बीजेपी वालों ने उन्हें हाईजैक कर लिया है; शाह ने कहा- लालू-राबड़ी की सरकार आई तो फिर से जंगलराज आएगा

पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने खगड़िया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश चाचा की उम्र हो गई है। वो सरकार चलाने लायक नहीं रह गए। बीजेपी वालों ने उन्हें हाईजैक कर लिया है। वही सरकार चला रहे हैं।

खगड़िया की जनता इस बार भाजपा को रिजेक्ट कर देगी। ये लोग हिंदू-मुस्लिम करेंगे, लेकिन तेजस्वी के साथ पिछड़ा, दलित, अपर कास्ट सब हैं। हमें मुद्दों की बात करनी है, बंटना नहीं है। छठी मइया से प्रार्थना है कि सबका दुख हर ले और बेईमानों को सत्ता से उखाड़ फेंके।

पहले सूचना थी कि जिला प्रशासन ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की वजह से तेजस्वी के हेलिकॉप्टर को उतरने की परमिशन नहीं दी, जिससे तेजस्वी की खगड़िया में होने वाली रैली रद्द हो गई है।

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शनिवार को खगड़िया और मुंगेर में NDA कैंडिडेट्स के समर्थन में सभा की। उन्होंने कहा, ‘लालू जी ने लैंड फॉर जॉब घोटाला किया। अलकतरा घोटाला किया। छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां भी सुभानअल्लाह।

ये चुनाव किसी को विधायक और मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है। चुनाव फैसला करने वाला है कि फिर से जंगलराज लाना है या विकास चाहिए। लालू-राबड़ी की सरकार आई तो उसके साथ जंगलराज भी आएगा।

उधर, पैसे बांटने को लेकर पप्पू यादव को इनकम टैक्स ने नोटिस भेजा है। सांसद ने अपने X अकाउंट से इसकी जानकारी दी है।। उन्होंने नोटिस की कॉपी शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रुपए बांटने को अपराध बताया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुनर्वास केंद्र में सुविधाओं की ली समीक्षा बैठक

                                    आत्मसमर्पित नक्सलियों के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु दिए आवश्यक...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories