Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: BIG न्यूज़- बैंक मैनेजर ने वाॅट्सऐप स्टेटस पर खुद...

BCC News 24: BIG न्यूज़- बैंक मैनेजर ने वाॅट्सऐप स्टेटस पर खुद की फोटो शेयर कर RIP लिखा, कुछ घंटो बाद मिला शव.. बच्चों के स्कूल जाने की कहकर कार से निकला था, पुलिस बोली- सुसाइड है

राजस्थान: बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने वॉट्सऐप स्टेटस पर फोटो लगाई और RIP लिखा। स्टेटस देखकर घरवालों ने फोन किया, नहीं उठाया। पुलिस की मदद से लोकेशन ट्रेस कर पहुंचे तो कार में शव मिला। मामला अलवर में मंगलवार को सामने आया। पुलिस प्रारंभिक जांच में सुसाइड मान रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पुलिस ने बताया कि प्रदीप रोहिल्ला(35) बैंक ऑफ बड़ौदा बहरोड़ ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। परिवार के लोगों ने बताया कि प्रदीप सुबह बच्चों के स्कूल जाने का कहकर निकला था। स्कूल से ही बैंक जाना था। दोपहर 12 बजे प्रदीप ने वॉट्सऐप स्टेटस पर खुद की फोटो लगाई और RIP लिखा।

प्रदीप के एक दोस्त ने स्टेटस देखा तो घर वालों को इसकी जानकारी दी। घरवालों ने फोन करना शुरू किया। कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस की मदद से लोकेशन ट्रेस की गई तो चिकानी रोड के पास मिली। पुलिस और परिजन पहुंचे तो भीड़ लगी थी। कार का कांच तोड़कर देखा तो प्रदीप का शव था।

बैंक मैनेजर प्रदीप अपनी पत्नी, बच्चे व पिता सुल्तान रोहिल्ला के साथ। पिता का कहना है कि घर में कोई विवाद भी नहीं था। प्रदीप अपनी खुद की बातें दूसरों से कम शेयर करता था।

बैंक मैनेजर प्रदीप अपनी पत्नी, बच्चे व पिता सुल्तान रोहिल्ला के साथ। पिता का कहना है कि घर में कोई विवाद भी नहीं था। प्रदीप अपनी खुद की बातें दूसरों से कम शेयर करता था।

प्रदीप ने खुद की फोटो शेयर कर RIP लिखा। इसके बाद इसी कार में उसका शव मिला। पुलिस भी इसकी जांच कर रही है कि प्रदीप ने सुसाइड आखिर किया कैसे?

प्रदीप ने खुद की फोटो शेयर कर RIP लिखा। इसके बाद इसी कार में उसका शव मिला। पुलिस भी इसकी जांच कर रही है कि प्रदीप ने सुसाइड आखिर किया कैसे?

प्रदीप 2008 से बैंक में नौकरी कर रहा है। एक बेटा व बेटी है। पत्नी हाउस वाइफ है। प्रदीप के पिता सुल्तान रोहिल्ला भी बैंक से रिटायर है। पिता का कहना है कि घर में कोई विवाद भी नहीं था। प्रदीप अपनी खुद की बातें दूसरों से कम शेयर करता था। मौत को गले लगाने के पीछे की कहानी किसी को समझ नहीं आ रही है। परिजनों के अनुसार प्रदीप को अपनी जॉब से भी कोई परेशान नहीं थी। पुलिस भी इसकी जांच कर रही है कि प्रदीप ने सुसाइड आखिर किया कैसे?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular