Tuesday, August 26, 2025

शादी समारोह में 2 बच्चों को कार ने कुचला… एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर; घर के बाहर खेल रहे थे, तभी हुआ हादसा

BILASPUR: बिलासपुर में तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों को कुचल दिया, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।

दैहानपारा के एक घर में दो बेटियों की शादी का कार्यक्रम था। शादी में अपने परिवार के साथ पहुंचे दो बच्चे सकरी निवासी राघव सूर्यवंशी पिता संतोष सूर्यवंशी (4) एवं ग्राम खैरा निवासी अनिक सूर्यवंशी पिता पवन सूर्यवंशी (7) दोपहर में घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे। तभी उस्लापुर की ओर से तेज रफ्तार कार ने दोनों बच्चों को अपने चपेट में ले लिया।

घर के सदस्य शादी की तैयारी कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

घर के सदस्य शादी की तैयारी कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

अस्पताल ले जाते हुई मौत

इस हादसे के बाद दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान बीच रास्ते पर मासूम राघव सूर्यवंशी की मौत हो गई। जबकि अनिक सूर्यवंशी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मातम में बदली शादी की खुशियां

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर में शादी की तैयारी चल रही थी। रिश्तेदार मेहमानदारी में व्यस्त थे। तभी बच्चों के घायल होने की खबर आई। जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई और परिवार के सदस्य रोते बिलखते नजर आए।



                          Hot this week

                          रायपुर : प्रदेश में अब तक 821.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                          रायपुर (BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ में 1 जून से...

                          Related Articles

                          Popular Categories